21 to 25 अप्रैल 2018 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

21 to 25 अप्रैल 2018 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी अप्रैल 2018 के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
21 to 25 अप्रैल 2018 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
हाल ही में किस भारतीय कंपनी ने पहली बार 100 बिलियन डॉलर मार्केट कैप हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया?
A. रिलायंस इंडस्ट्रीज
B. अडानी ग्रुप
C. टीसीएस
D. महिंद्रा ग्रुप
Answer: C
विस्तार: 23 अप्रैल 2018 को टाटा समूह (Tata Sons) की कम्पनी टाटा कन्सलटेंसी सर्विसेज़ (Tata Consultancy Services - TCS) 100 अरब डॉलर का बाजार पूँजीकरण (market capitalization) छूने वाली देश की पहली आईटी (IT) कम्पनी बन गई। इस दिन कम्पनी के शेयर मूल्यों में 4% से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई तथा इसका भाव 3,541 रुपए तक पहुँच गया। इससे कम्पनी का कुल बाजार पूँजीकरण 6,78,002 करोड़ रुपए तक पहुँच कर डॉलर में 100 अरब के स्तर को पार कर गया। इससे पूर्व कम्पनी ने 19 अप्रैल 2018 को अपना अब तक का सर्वाधिक तिमाही मुनाफा 6,904 करोड़ रुपए घोषित किया था जिसने कम्पनी के शेयर भाव में जबर्दस्त वृद्धि का मंच तैयार किया। उल्लेखनीय है कि मुकेश अम्बानी के नेतृत्व वाली कम्पनी रिलायंस इण्डस्ट्रीज़ लिमिटेड (Reliance Industries Limited – RIL) भारत की पहली कम्पनी थी जिसने वर्ष 2008 में 100 अरब डॉलर का स्तर पार किया था। वर्तमान में कम्पनी का कुल बाजार पूँजीकरण 90 अरब डॉलर से कम है।

हाल ही में किस राज्य से 27 वर्ष बाद अफस्पा पूरी तरह हटाया गया?
A. अरुणाचल प्रदेश
B. नागालैंड
C. मेघालय
D. जम्मू कश्मीर
Answer: C
विस्तार: मेघालय से सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) कानून  (AFSPA अथवा अफस्पा) को पूरी तरह हटा लिया गया, जबकि अरुणाचल प्रदेश में यह असम सीमा से लगे आठ थाना क्षेत्रों और पड़ोसी म्यांमार से लगे तीन जिलों में लागू रहेगा।

हाल ही में “रुपश्री योजना” किस राज्य में शुरू की गई है?
A. हरयाणा
B. पश्चिम बंगाल
C. केरल
D. राजस्थान
Answer: B
विस्तार: “रुश्री योजना” पश्चिम बंगाल में शुरू की गई है। इस योजना के तहत युवतियों को शादी के लिए एकमुश्त 25,000 रुपये की राशि दी जायेगी। यह आर्थिक सहायता उन परिवारों को दी जायेगी जिनकी सालाना आय डेढ़ लाख रूपये होगी। इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की युवतियों की शादी करवाना है।

टाटा ने निम्नलिखित में से किसे वैश्विक कॉरपोरेट मामलों का अध्यक्ष नियुक्त किया है?
A. एस जयशंकर
B. जे एस कपूर
C. टी सुब्रमण्यम
D. विवेक गौतम
Answer: A
विस्तार: देश के अग्रणी कॉरपोरेट समूह टाटा संस (Tata Sons - टाटा समूह) ने पूर्व विदेश सचिव (former Foreign Secretary) एस. जयशंकर (S. Jaishankar) को वैश्विक कॉर्पोरेट मामलों का ग्रुप अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा 23 अप्रैल 2018 को की। वे इस पद पर तैनात रहते हुए समूह के अध्यक्ष (Chairman) एन. चन्द्रशेखरन (N. Chandrasekaran) को रिपोर्ट करेंगे। एस. जयशंकर जनवरी 2015 से जनवरी 2018 के मध्य भारत के विदेश सचिव रहे थे। वे भारतीय विदेश सेवा (IFS) में वर्ष 1977 में शामिल हुए थे तथा अपने शानदार करियर में उन्होंने कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया जैसे सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त, चीन में भारत के राजदूत तथा अमेरिका में भारत के राजदूत। उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच हुए परमाणु समझौते में भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment