11, 12 June 2018 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

11, 12 जून 2018 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी जून 2018 के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
11, 12 जून 2018 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
इंस्टिट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2017 में हुई हिंसा से भारत में जीडीपी को कितना प्रतिशत हानि हुई है?
A. 7%
B. 3%
C. 8%
D. 9%
Answer: D
विस्तार : इंस्टिट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस द्वारा किये गये एक वैश्विक सर्वेक्षण में पता चला है कि वर्ष 2017 में हुई हिंसा के कारण भारत की जीडीपी को 9 प्रतिशत का नुकसान हुआ है ... .Check More details at : http://tinyurl.com/HindiGK

केंद्र सरकार ने निम्नलिखित में से किसे UPSC का कार्यवाहक चेयरमैन नियुक्त किया है?
A. जैनेंद्र कुमार
B. अरविंद सक्सेना
C. विशेष प्रकाश
D. आशुतोष चौधरी
Answer: B
विस्तार : केंद्र सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के सदस्य अरविंद सक्सेना को 20 जून से आयोग का कार्यवाहक चेयरमैन नियुक्त किया है।अरविंद सक्सेना भारतीय डाक सेवा के 1978 बैच के अधिकारी रहे हैं। वे आयोग के वर्तमान प्रमुख विनय मित्तल का स्थान लेगें... .Check More details at : http://tinyurl.com/HindiGK

वर्ष 2018 का जी-7 सम्मेलन निम्नलिखित में से किस देश में आयोजित किया गया?
A. अमेरिका
B. फ्रांस
C. जर्मनी
B. कनाडा
Answer: D
विस्तार : कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन शुरू हो गया है। इस बीच जी-7 समूह के यूरोपीय सदस्यों ने रूस को समूह में पुन: शामिल करने के अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के आह्वान का समूह के सदस्य देशों ने सर्वसम्मति से विरोध किया है... .Check More details at : http://tinyurl.com/HindiGK

स्वाति बोरा का सम्बन्ध किस खेल से है?
A. मुक्केबाजी
B. फुटबॉल
C. कुश्ती
D. तैराकी
Answer: A
विस्तार : महिला मुक्केबाज स्वाति बोरा ने रूस में चल रहे उमाखानोव मेमोरियल टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता है। स्वाति ने 75 किलोग्राम भारवर्ग में मेजबान देश रूस की एना अन-फिनो-जेनोवा को फाइनल में मात देकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया... .Check More details at : http://tinyurl.com/HindiGK

पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment