1 to 5 जुलाई 2018 करेंट अफेयर्स in HINDI

1 to 5 जुलाई 2018 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी जुलाई 2018 के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
1 to 5 जुलाई 2018 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी

जीएसटी दिवस के रूप में निम्न में से किस दिन को नामित किया गया?
A. 1 जून
B. 1 जुलाई
C. 2 नवंबर
D. इनमें से कोई नहीं
Answer: B
विस्तार : देश में जीएसटी लागू होने के एक साल पूरे होने पर केंद्र सरकार 1 जुलाई 2018 को 'जीएसटी दिवस' के रूप में मनाएगी। पिछले साल एक जुलाई को GST  (गुड्स एवं सर्विसेज टैक्स) को लागू किया गया था। भारतीय कर सुधार की दिशा में यह सबसे बड़ा कदम था. जीएसटी लागू करने का मकसद एक देश- एक कर (वन नेशन, वन टैक्स) प्रणाली है।

पेमेण्ट्स काउंसिल ऑफ इण्डिया (PCI) के नए अध्यक्ष  कौन है?
A. रजत पटेल
B. विश्वास पटेल
C. राजेश रंजन
D. राजेश कुमार
Answer: B
विस्तार : विश्वास पटेल (Vishwas Patel), जोकि इन्फीबीम एवेन्यूज़ (Infibeam Avenues) के निदेशक (Director) हैं, ने 2 जुलाई 2018 को पेमेण्ट्स काउंसिल ऑफ इण्डिया (Payments Council of India - PCI) के नए अध्यक्ष (Chairman) का पदभार संभाला। PCI भारत में भुगतान (payments) तथा निपटारा (settlement) प्रणाली में संलिप्त कम्पनियों की शीर्ष संस्था है। पटेल वर्ष 2013 से ही इस संस्था से जुड़े हुए हैं जब इसकी स्थापना की गई थी। वे अभी तक संस्था के उपाध्यक्ष थे जबकि अभी तक अध्यक्ष का पद संभाल रहे नवीन सूर्या (Naveen Surya) को संस्था का मानद अध्यक्ष (Chairman Emeritus) बनाया गया है।

प्रधानमंत्री के सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मातृ मृत्यु दर को कम करने हेतु किस राज्य सरकार को सम्मानित किया गया है?
A. बिहार
B. झारखण्ड
C. मध्य प्रदेश
D. इनमें से कोई नहीं
Answer: C
विस्तार : प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रधानमंत्री के सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मातृ मृत्यु दर को कम करने के मध्य प्रदेश राज्य सरकार को सम्मानित किया गया है।

हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'कन्या वन समृद्धि योजना' नामक नई योजना की घोषणा की है?
A. महाराष्ट्र
B. मध्य प्रदेश
C. बिहार
D. पंजाब
Answer: A
विस्तार : महाराष्ट्र सरकार ने 'कन्या वन समृद्धि योजना' नामक एक नई योजना की घोषणा की है, जिसमें बेटी जन्म लेनें पर किसान परिवार को वृक्षारोपण के लिए 10 पौधे मुफ्त दिए जाएंगे।

पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment