21 to 25 जनवरी 2019 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

21 to 25 जनवरी 2019 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी जनवरी 2019 के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
21 to 25 जनवरी 2019 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
जनवरी 2019 में कौन सबसे तेज 100 एकदिवसीय विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने हैं?
A. मोहम्मद शमी
B. कुलदीप यादव
C. यजुवेंद्र चहल
D. भुवनेश्वर कुमार
Answer: A
विस्तार: नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एक दिवसीय मैच के दौरान मोहम्मद शमी सबसे पहले 100 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए है। सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल का विकेट लेकर शमी ने अपने 56 वें मैच में यह उपलब्धि प्राप्त की। यह भारतीय रिकॉर्ड पहले इरफान पठान के नाम था, जिन्होंने 2006 में अबू धाबी में पाकिस्तान के खिलाफ अपने 59 वें मैच में यह उपलब्धि प्राप्त की थी। विश्व रिकॉर्ड वर्तमान में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान के नाम है, जिन्होंने यह कीर्तिमान प्राप्त करने करने के लिए 44 मैच खेले। शमी न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के साथ संयुक्त रूप से छठे स्थान पर हैं।

हाल ही में लिंगायत समुदाय से संबंध रखने वाले 111 वर्षीय शिवकुमार स्वामीजी का निधन हो गया, वे किस मठ के प्रमुख थे?
A. सिद्धगंगा मठ
B. निर्मल जमुना मठ
C. पावन मठ
D. अर्चना मठ
Answer: A
विस्तार: सिद्धगंगा मठ के प्रमुख शिवकुमार स्वामीजी का हाल ही में निधन हो गया। वे 111 साल के थे। लिंगायत समुदाय के मुख्य मठ सिद्धगंगा का कर्नाटक में काफी प्रभाव है।

ISRO के PSLV-C44 रॉकेट ने 24 जनवरी 2019 को कौन सा सैन्य उपग्रह पृथ्वी की अपेक्षित कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया?
A. Microsat-R
B. Navik
C. ThirdEye
D. Monnet
Answer: A
विस्तार: माइक्रोसैट-आर (Microsat-R) उस सैन्य उपग्रह का नाम है जिसका सफल प्रक्षेपण तथा उसकी अपेक्षित कक्षा में सफलतापूर्वक प्रतिस्थापन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organisation – ISRO) के पीएसएलवी सी-44 (PSLV C-44) रॉकेट ने 24 जनवरी 2019 की देर रात को किया। श्रीहरिकोटा से किए गए इस प्रक्षेपण से एक छात्र उपग्रह (student satellite) कलामसैट (Kalamsat) का सफल प्रक्षेपण भी किया गया। मात्र 1.26 किलोग्राम वजन वाले इस अत्यंत हल्के उपग्रह का निर्माण स्पेस किड्ज़ इण्डिया (Space Kidz India) द्वारा किया गया है। उल्लेखनीय है कि माइक्रोसैट-आर ऐसा पहला भारतीय उपग्रह है जिसे इसरो (ISRO) ने मात्र 274 किलोमीटर ऊँचाई की निचली कक्षा में स्थापित किया है।

ICC द्वारा घोषित टीम ऑफ़ द इयर-2018 का कप्तान निम्नलिखित में से किसे बनाया गया है?
A. केन विलियमसन
B. विराट कोहली
C. एम.एस. धोनी
D. टॉम लैथम
Answer: B
विस्तार: विराट कोहली आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर और आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर में चुने गए और दोनों टीमों के कप्तान नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार जीते।... Check Details at http://tinyurl.com/HindiGK



पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment