5, 6 मार्च 2019 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

5, 6 मार्च 2019 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी मार्च 2019 के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
5, 6 मार्च 2019 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
किस बैंक ने ‘वन नेशन, वन कार्ड’ योजना का हाल ही में शुभारंभ किया गया?
A. ICICI बैंक
B. SBI बैंक
C. IDBI बैंक
D. HDFC बैंक
Answer: B
विस्तार : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने वन नेशन वन कार्ड लॉन्च कर दिया है। ये कार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में लॉन्च किया। इस कार्ड को नेशनल कॉमन मोबेलिटी कार्ड नाम दिया गया है। सिर्फ इस 1 कार्ड के जरिए लोग टोल, पार्किंग, बस और सब अर्बन ट्रेनों में पेमेंट कर सकेंगे। ये कार्ड यात्रा करने वालों की सुविधा के लिए लाया गया है। इस कार्ड में एक खास फीचर जुड़ेगा। नेशनल कॉमन मोबेलिटी कार्ड डेबिट कार्ड की तरह ही है। इसके जरिए आप शॉपिंग कर पाएंगे। इसके अलाव एटीएम से रकम भी निकाल सकेंगे। नेशनल कॉमन मोबेलिटी कार्ड कार्यक्रम में एसबीआई के अलावा शहरी विकावस मंत्रालय ने भी बड़ी भूमिका निभाई है।

केंद्र सरकार ने किस राज्य में अडानी पावर की 14,000 करोड़ रुपये की विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज़) परियोजना को मंज़ूरी दे दी है?
A. झारखंड
B. उत्तरप्रदेश
C. बिहार
D. गुजरात
Answer: A
विस्तार : रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार ने झारखंड में अडानी पावर की 14,000 करोड़ रुपये की विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज़) परियोजना को मंज़ूरी दे दी है।  उद्योगपति गौतम अडानी की अदाणी पावर ने 425 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली इस परियोजना को लगाने के लिए सरकार से मंज़ूरी मांगी थी।  गौरतलब है कि इस परियोजना की सारी बिजली बांग्लादेश को निर्यात की जाएगी।

स्वच्छ सर्वेक्षण -2019 में सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार किस शहर को दिया गया है?
A. भोपाल
B. गुरुग्राम
C. जयपुर
D. इंदौर
Answer: D
विस्तार : राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने नई दिल्ली में स्वच्छ सर्वेक्षण -2019 पुरस्कार प्रदान किए, स्वच्छ सर्वेक्षण में लगातार तीसरे वर्ष के लिए इंदौर को सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार प्रदान किया गया। इंदौर सबसे स्वच्छ शहर रहा। 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में अहमदाबाद पहले पायदान पर रहा। 3-10 लाख आबादी वाले शहरों में उज्जैन ने मारी बाजी और 1-3 लाख आबादी वाले शहरों में एनडीएमसी दिल्ली ने अपना परचम लहराया। सबसे स्वच्छ राजधानी में भोपाल अव्वल पायदान पर रहा। शीर्ष क्रम के शहरों को स्वच्छता के प्रति उनके कार्यों के लिए पुरस्कार के रूप में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की एक प्रतिमा मिली। स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 ने देश के सभी शहरी स्थानीय निकायों को कवर किया, जिससे यह दुनिया का सबसे बड़ा स्वच्छता सर्वेक्षण बन गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 05 मार्च 2019 को किस राज्य से 'प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना' का शुभारंभ किया?
A. गुजरात
B. बिहार
C. पंजाब
D. झारखंड
Answer: A
विस्तार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर से 'प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना' का शुभारंभ किया।  इस योजना के तहत 60 वर्ष की आयु के बाद असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को 3000 रुपये की मासिक पेंशन प्रदान करने का प्रावधान है।  ये योजना कामगारों के लिए है। योजना का रजिस्ट्रेशन 15 फरवरी से शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री ने इस दौरान लाभार्थियों को कार्ड भी जारी किए। इस योजना का एलान अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट के दौरान किया था। इसके लिए बजट में 500 करोड़ रुपए की राशि भी आवंटित की गई है। प्रधानमंत्री श्रम मानधन पेंशन योजना का मुख्य लक्ष्य असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को रिटायरमेंट के बाद सुरक्षा देना है।... Check Details at http://tinyurl.com/HindiGK



पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

3, 4 मार्च 2019 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

3, 4 मार्च 2019 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी मार्च 2019 के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
3, 4 मार्च 2019 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
दुबई ओपन 2019 का पुरुष ख़िताब किसने जीता है?
A. रोजर फेडरर
B. स्टीफेनोस सिटसिपास
C. लिएंडर पेस
D. एंडी मरे
Answer: A
विस्तार: रोजर फेडरर ने अपने करियर का 100वां एकल खिताब जीत लिया है। दुबई ओपन के फाइनल मुकाबले में फेडरर ने ग्रीस के स्टीफेनोस सिटसिपास को हराकर दुबई टेनिस चैंपियनशिप अपने नाम की। फेडरर ने फाइनल में 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की। फेडरर जिम्मी कोनर्स के बाद 100 एकल खिताब जीतने वाले दूसरे पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। फेडरर उनकी बराबरी करने में अभी 9 खिताब पीछे हैं । गैरतलब है कि जिम्मी कोनर्स ने अपने करियर में 109 खिताब जीते थे। वहीं मार्टिना नवरातिलोवा के नाम पर सर्वाधिक खिताब जीतने का रेकॉर्ड है। उन्होंने अपने करियर में महिला एकल में 167 खिताब जीते थे। अपने 100वें खिताब के साथ ही फेडरर 4 मार्च को को जारी होने वाली रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच जाएंगे।

भारत-बांग्लादेश के बीच सम्प्रीती सैन्य अभ्यास कहाँ 2019 शुरू हुआ
A. ढाका
B. तंगेल
C. कोचीन
D. सोलापुर
Answer: B
विस्तार: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 से 15 मार्च, 2019 के बीच “सम्प्रीती” युद्ध अभ्यास का आयोजन किया जायेगा। यह युद्ध अभ्यास भारत और बांग्लादेश के बीच रक्षा सहयोग का हिस्सा है। द्विपक्षीय रक्षा सहयोग की दृष्टि से यह अभ्यास काफी महत्वपूर्ण है। इसका आयोजन बांग्लादेश के तंगेल में किया जायेगा। गौरतलब है कि यह दोनों देशों के बीच सैन्य अभ्यास का आठवां संस्करण है।

इंडो-रशिया राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड कहाँ स्थापित क्या गया?
A. वाराणसी
B. कोचीन
C. अमेठी
D. नोएडा
Answer: C
विस्तार: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 3 मार्च को उत्तरप्रदेश के अमेठी में  इंडो-रशिया राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड को राष्ट्र को समर्पित किया। अमेठी में विकास कार्यों को तेज़ी लाते हुए प्रधानमंत्री की मौजूदगी में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया। इसमें अहम रहा क्लाश्निकोव राइफ़ल की नई यूनिट का शुभारंभ। रूस साथ हुए करार में साझे उपक्रम में कोरवा आयुध फैक्ट्री में 7 लाख से ज्यादा अत्याधुनिक राइफल का निर्माण होगा। इस मौक़े पर राष्ट्रपति पुतिन का शुभकामना संदेश की रक्षा मंत्री ने पढ़ा।  प्रधानमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि कोरवा फैक्ट्री का शिलान्यास 2007 में हुआ था लेकिन 2013 तक इसका निर्माण भी ढंग से नहीं हो पाया और ना ही ये तय हो पाया कि यहां किस प्रकार की आयुध सामग्री का निर्माण होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली यूपीए सरकार ने लगातार सेना की ज़रुरतों को नज़रअंदाज किया। ... Check Details at http://tinyurl.com/HindiGK



पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

1, 2 मार्च 2019 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

1, 2 मार्च 2019 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी मार्च 2019 के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
1, 2 मार्च 2019 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) में 1 मार्च 2019 को भारत से किसने प्रतिनिधित्व किया?
A. राजनाथ सिंह
B. नरेंद्र मोदी
C. सुषमा स्वराज
D. स्मृति ईरानी
Answer: C
विस्तार: भारत को एक बड़ी कूटनीतिक सफलता उस समय प्राप्त हुई जब भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 1 मार्च 2019 को इस्लामिक सहयोग संगठन (Organisation of Islamic Cooperation - OIC) के वर्ष 2019 के शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में अबू धाबी (Abu Dhabi) में भाग लिया। इस बैठक में उन्हें विशेष मेहमान के तौर पर बुलाया गया था। यह संगठन 57 इस्लामिक देशों का प्रभावशाली गठबन्धन है तथा भारत इसकी किसी बैठक में पहली बार शामिल हुआ था। उल्लेखनीय है कि भारत को 1969 के सत्र में बुलाया गया था लेकिन पाकिस्तान ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए यह बुलावा निरस्त करवा दिया था। हालांकि इस बार पाकिस्तान ने भारत के भाग लेने के चलते इस बार के सत्र का बहिष्कार किया।

केंद्र सरकार ने हरियाणा के किस स्थान पर एम्स की स्थापना को मंज़ूरी दी है?
A. राजपुरा
B. मनेठी
C. पानीपत
D. कुरुक्षेत्र
Answer: B
विस्तार: हाल ही में कैबिनेट ने हरियाणा के मनेठी में एम्स की स्थापना को मंज़ूरी दी। देश के 22वें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की स्थापना हरियाणा के रेवाड़ी में मनेठी गाँव में की जायेगी। इसके लिए 220 एकड़ की भूमि भी चिन्हित की गयी है। इसका ज़िक्र बजट भाषण के दौरान अंतरिम वित्त मंत्री पियूष गोयल ने किया। इस दौरान पियूष गोयल ने कहा की देश में कुल 21 एम्स हैं, इनमे से 14 एम्स की घोषणा 2014 के बाद की गयी है। प्रत्येक नए एम्स में MBBS सीटें तथा बी.एससी (नर्सिंग) सीटें जोड़ी जाएँगी। इन नए एम्स में कई सुपर स्पेशलिटी डिपार्टमेंट भी होंगे।

निम्नलिखित में से किसे हाल ही में शांति स्वरुप भटनागर पुरस्कार 2016 से सम्मानित किया गया है?
A. डॉ. अनुपम जोशी
B. डॉ. वी एस मोईली
C. डॉ. ऋषिकेश नारायण
D. डॉ. के के रंगास्वामी
Answer: C
विस्तार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एम्स बंगलुरु के डॉ. ऋषिकेश नारायण, टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ फंडामेंटल रिसर्च के डॉ अमलेंदु कृष्णा समेत 11 वैज्ञानिकों को शांति स्वरुप भटनागर पुरस्कार 2016 से सम्मानित किया गया।

केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर लॉन्च की गई योजना का क्या नाम है?
A. MARS
B. KRISTEL
C. GOLD
D. STARS
Answer: D
विस्तार: केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने STARS योजना लांच की, इस योजना को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (28 फरवरी) के अवसर पर लांच किया गया है। STARS का पूरा नाम  Scheme for Translational and Advanced Research in Science है, इसका उद्देश्य वैज्ञानिक शोध प्रोजेक्ट के लिए फण्ड प्रदान करना है।... Check Details at http://tinyurl.com/HindiGK



पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

मार्च 2019 March 2019 Current Affairs in Hindi

समसामयिकी (Current Affairs in Hindi March 20181 से 31 मार्च 2019 बहुविकल्पीय प्रश्न :  समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) March 2019 महीने के बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रमसमाचार (News) with Daily Updates with Multiple Choice Questions (MCQs) by www.Samsamyiki.com. आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं: 
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: https://goo.gl/kqR71x 

समसामयिकी प्रश्नोत्तरी 1 से 31 मार्च 2019 :