सचिन तेंदुलकर 21वीं सदी के 'सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी'

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को 21वीं सदी के 'सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी' के लिए कराये गये एक आनलाइन सर्वे में सर्वाधिक मत प्राप्त हुए। यह आनलाइन सर्वे क्रिकेट आस्ट्रेलिया की वेबसाइट ने कराया था। क्रिकेट डॉट कॉम डाट एयू के सर्वे में पूर्व भारतीय कप्तान को 100 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में सबसे अधिक मत मिले जिससे वह प्रथम स्थान पर रहे। श्रीलंका के महान विकेट कीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा इस सूची में दूसरे जबकि आस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेट कीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट तीसरे स्थान पर रहे। भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को 21वीं सदी के 'सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी' के लिए कराये गये एक आनलाइन सर्वे में सर्वाधिक मत प्राप्त हुए। यह आनलाइन सर्वे क्रिकेट आस्ट्रेलिया की वेबसाइट ने कराया था।

प्रधानमंत्री ने कोलंबिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कोलंबिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलने पर आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर को बधाई दी है। बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'श्रीश्री जी को कोलंबिया की ओर से सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलने पर बहुत बहुत बधाई। हमें श्रीश्री जी के दुनिया भर में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों पर बहुत गर्व है। उनके महान प्रयासों ने विश्व स्तर पर हमेशा एक बड़ा असर छोड़ा है।'

‘AMRUT’, ‘स्‍मार्ट शहर मिशन’ तथा ‘सबके लिए घर’ (शहरी) परियोजनाओं का शुभांरभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को शहरी भारत की तस्वीर बदलने के लिए तीन परियोजनाओं की शुरुआत की। ये तीनों ही योजनाएं देश के शहरों से जुड़ी हुई हैं। इनमें 100 स्मार्ट सिटी बनाने, 500 शहरों के लिए अटल शहरी पुनर्जीवन और परिवर्तन मिशन और 2022 तक शहरी इलाकों में सभी के लिए घर बनाने की योजना शामिल हैं। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हर आदमी का सपना होता है कि उनका अपना घर हो। उन्होंने कहा कि लोगों का सपना सिर्फ एक छत और चार दीवारें नहीं बल्कि उससे आगे भी हैं। नरेंद्र मोदी ने कहा स्मार्ट सिटी बनाने का निर्णय लोगों और स्थानीय प्रशासन का हो न कि सरकार का। 
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि देश में पहली बार लोग तथा शहरी नेतृत्व अपने शहरों के भविष्य तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे। श्री मोदी आज नई दिल्ली के विज्ञान भावन में अमरुत( कायाकल्प और शहरी बदलाव के लिए अटल मिशन) , स्मार्ट सिटी मिशन तथा सभी के लिए मकान (शहरी) योजनाओं का शुभारंभ कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत में पहली बार यह चुनौती सामने आई है जिसमें शहरी भारत के नागरिक अपने सपनों के शहर को विकसित करने में योगदान दे सकते हैं। आवश्यक मानकों को पूरा करने की स्पर्धा में सफल शहरों को स्मार्ट शहर बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्पर्धी व्यवस्था से ऊपर-नीचे की सोच खत्म होगी और जन केंद्रित शहरी विकास हो सकेगा।

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होगा। इस बार यह सत्र तीन सप्ताह का होगा। संसद के मानसून सत्र में भी सरकार तमाम अहम विधायी कामकाज को लेकर आने की तैयारी में है। भूमि अधिग्रहण विधेयक पर सरकार और विपक्ष दोनों ही अपने रुख पर कायम है और विपक्ष ललित मोदी मसले पर सरकार को घेरने की रणनीति भी बना रहा है। ऐसे में इस सत्र के काफी हंगामेदार रहने की उम्मीद है।

समसामयिकी घटनाक्रम 25 to 30 जून 2015

समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi)  25 to 30 जून 2015 समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) जून 2015 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com. आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
समसामयिकी (Current Affairs) फ्री एप्प: http://goo.gl/AmqGly
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/msuqwq6
आप हमें GOOGLE+ एवं FACEBOOK पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम  25 to 30 जून 2015:
- ‘AMRUT’, ‘स्‍मार्ट शहर मिशन’ तथा ‘सबके लिए घर’ (शहरी) परियोजनाओं का शुभांरभ । इनमें 100 स्मार्ट सिटी बनाने, 500 शहरों के लिए अटल शहरी पुनर्जीवन और परिवर्तन मिशन और 2022 तक शहरी इलाकों में सभी के लिए घर बनाने की योजना शामिल हैं।  नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के विज्ञान भावन में अमरुत( कायाकल्प और शहरी बदलाव के लिए अटल मिशन) , स्मार्ट सिटी मिशन तथा सभी के लिए मकान (शहरी) योजनाओं का शुभारंभ किया |
- संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होगा। इस बार यह सत्र तीन सप्ताह का होगा। संसद के मानसून सत्र में भी सरकार तमाम अहम विधायी कामकाज को लेकर आने की तैयारी में है।

न्यायमूर्ति सुब्रो कमल मुखर्जी, कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त

भारत के संविधान के अनुच्छेद 223 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति ने कर्नाटक उच्च न्यायालय के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश, श्री सुब्रो कमल मुखर्जी को उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद के कर्तव्यों का पालन करने के लिए न्यायमूर्ति नियुक्त किया है। अधिसूचना संख्या. के -11017 / 06 / 2015- US.II दिनांक 11 अप्रैल 2015 के अनुसार श्री मुखर्जी, न्यायमूर्ति श्री धीरेन्द्र हीरालाल वाघेला के उड़ीसा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में अपने स्थानांतरण के बाद कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का पदभार छोड़ने की तारीख से पदभार संभालेंगे।

प्रधानमंत्री 28 जून 2015 को रेडियो पर 'मन की बात' करेंगे

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 28 जून, 2015 को ऑल इंडिया रेडियो पर 'मन की बात' कार्यक्रम की अगली श्रृंखला में राष्ट्र को संबोधित करेंगे। यह प्रधानमंत्री के नागरिकों के साथ अपने विचारों को साझा करने वाले रेडियो कार्यक्रम का नौवा संस्करण है। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के लिए  राय और विचारों को साझा करने के लिए नागरिकों को भी MyGov.in के ओपन फोरम पर  आमंत्रित किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा है कि अगला 'मन की बात' कार्यक्रम 28 तारीख को होगा। कार्यक्रम के लिए अपनी राय और विचारों को MyGov मेरी सरकार ओपन फोरम  https://mygov.in/group-issue/give-your-inputs-prime-ministers-mann-ki-baat पर साझा करें ।

सिस्टर निर्मला का निधन

कोलकाता के विश्वप्रसिद्ध और मदर टेरेसा द्वारा स्थापित समाज के ग़रीब और ज़रूरतमंदों की सेवा करने वाली संस्था मिशनरीज़ ऑफ़ चैरिटी की सुपीरियर जनरल सिस्टर निर्मला का निधन हो गया है। सिस्टर निर्मला 1997 में मदर टेरेसा के निधन के बाद इस समाजसेवी संस्था की प्रमुख के तौर पर काम कर चुकी हैं। वह पिछले कुछ समय से बीमार थीं। सिस्टर निर्मला के बाद जर्मनी मूल की सिस्टर प्रेमा इस वक्त मिशनरीज की प्रमुख हैं। मदर टेरेसा की विश्वासपात्र मिशनरीज़ ऑफ़ चैरिटीज़ ज्वाइन करने के बाद मदर टेरेसा के कहने पर सिस्टर निर्मला ने कानून की पढ़ाई भी पूरी की थी और बहुत ही जल्द मदर टेरेसा के काफी करीब हो गईं थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट पर सिस्टर निर्मला के निधन पर शोक व्यक्त किया। अपने शोक संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा सिस्‍टर निर्मला का जीवन गरीबों और वंचितों की देखभाल के लिए समर्पित था। उनके निधन से मुझे गहरा दु:ख पहुंचा है। ईश्‍वर उनकी आत्‍मा को शांति प्रदान करे। मैं सिस्‍टर निर्मला के निधन पर मिशनरीज ऑफ चैरिटीज परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्‍यक्‍त करता हूं।

कोच्ची में देश की पहली डेमू ट्रेन शुरू

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने केरल के कोच्ची में देश के पहले डीजल इलेक्टि्रक मल्टीपल यूनिट ट्रेन यानी डेमू को हरी झंडी दिखाई। डेमू ट्रेन सेवा से राज्य के सबसे तेज गति से बढ़ रहे शहर में यातायात संबंधी भीड़भाड़ में कमी आने की उम्मीद है। शीर्ष रेलवे अधिकारियों ने कहा कि ट्रेन के एसी डिब्बे में एक्सप्रेस टेनों के वातानुकूलित चेयर कार की तरह 73 यात्रियों के लिए आरामदेह सीटें लगी हैं। डेमू टेन के दूसरे डिब्बे में बेंच वाली सीटें हैं और बड़ी खिड़कियां हैं।
टेन में बायो टॉयलेट की सुविधा भी हैं। रेल मंत्री ने एर्नाकुलम जंक्शन पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि पहली बार किसी डेमू सेवा में हमने वातानूकूलित सेवा उपलब्ध करायी है। हमें इसे और बढ़ाना चाहते हैं।

रेलवे ने टेनिस और वॉलीबॉल में विश्‍व रेलवे चैम्पियनशिप जी‍ती

न्‍यूरेमबर्ग, जर्मनी में आयोजित 20वीं यूएसआईसी-टेनिस (विश्‍व रेलवे) चैम्पियनशिप में भारतीय रेलवे की टीम ने फाइनल में फ्रांस को 3-1 से हराकर टेनिस चैम्पियनशिप जीत ली। इसका आयोजन 31 मई से 6 जून 2015 तक किया गया था। भारतीय रेलवे की टेनिस टीम ने पिछली बार 2011 में रजत पदक जीता था। गोमेल, बेलारूस में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में रेलवे की टीम ने फाइनल में रूस की टीम को हराकर चैम्पियनशिप जीती। इसका आयोजन 10 जून से 17 जून तक किया गया था।
रेलवे की टीम ने 2011 में इस प्रतियोगिता में कांस्‍य पदक जीता था। यूएसआईएस एक अंतर्राष्‍ट्रीय रेलवे खेल एसोसिएशन है जिसमें विभिन्‍न देशों के सदस्‍य हैं। इसका उद्देश्‍य दुनिया भर में रेलवे के कर्मचारियों के बीच शौकिया खेल को प्रोत्‍साहन देना है।

समसामयिकी घटनाक्रम 23, 24 जून 2015

समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi) 23, 24 जून 2015 समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) जून 2015 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com. आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
समसामयिकी (Current Affairs) फ्री एप्प: http://goo.gl/AmqGly
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/msuqwq6
आप हमें GOOGLE+ एवं FACEBOOK पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम 23, 24 जून 2015:
न्यायमूर्ति सुब्रो कमल मुखर्जी, कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त|  भारत के संविधान के अनुच्छेद 223 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति ने कर्नाटक उच्च न्यायालय के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश, श्री सुब्रो कमल मुखर्जी को उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद के कर्तव्यों का पालन करने के लिए न्यायमूर्ति नियुक्त किया है। 
- रेलवे ने टेनिस और वॉलीबॉल में विश्‍व रेलवे चैम्पियनशिप जी‍ती| न्‍यूरेमबर्ग, जर्मनी में आयोजित 20वीं यूएसआईसी-टेनिस (विश्‍व रेलवे) चैम्पियनशिप में भारतीय रेलवे की टीम ने फाइनल में फ्रांस को 3-1 से हराकर टेनिस चैम्पियनशिप जीत ली। इसका आयोजन 31 मई से 6 जून 2015 तक किया गया था। भारतीय रेलवे की टेनिस टीम ने पिछली बार 2011 में रजत पदक जीता था। गोमेल, बेलारूस में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में रेलवे की टीम ने फाइनल में रूस की टीम को हराकर चैम्पियनशिप जीती। इसका आयोजन 10 जून से 17 जून तक किया गया था।
- कोच्ची में देश की पहली डेमू ट्रेन शुरू| रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने केरल के कोच्ची में देश के पहले डीजल इलेक्टि्रक मल्टीपल यूनिट ट्रेन यानी डेमू को हरी झंडी दिखाई। डेमू ट्रेन सेवा से राज्य के सबसे तेज गति से बढ़ रहे शहर में यातायात संबंधी भीड़भाड़ में कमी आने की उम्मीद है। 
- सिस्टर निर्मला का निधन | कोलकाता के विश्वप्रसिद्ध और मदर टेरेसा द्वारा स्थापित समाज के ग़रीब और ज़रूरतमंदों की सेवा करने वाली संस्था मिशनरीज़ ऑफ़ चैरिटी की सुपीरियर जनरल सिस्टर निर्मला का निधन हो गया है। सिस्टर निर्मला 1997 में मदर टेरेसा के निधन के बाद इस समाजसेवी संस्था की प्रमुख के तौर पर काम कर चुकी हैं। वह पिछले कुछ समय से बीमार थीं। 
- प्रधानमंत्री 28 जून 2015 को रेडियो पर 'मन की बात' करेंगे | प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 28 जून, 2015 को ऑल इंडिया रेडियो पर 'मन की बात' कार्यक्रम की अगली श्रृंखला में राष्ट्र को संबोधित करेंगे। यह प्रधानमंत्री के नागरिकों के साथ अपने विचारों को साझा करने वाले रेडियो कार्यक्रम का नौवा संस्करण है। प्

बांग्लादेश ने भारत को हराकर ODI सीरिज जीती

बांग्लादेश ने भारत को दूसरे वनडे में भी करारी शिकस्त देकर एकदिवसीय (ODI) सीरीज जीती। बांग्लादेश ने 6 विकेट से हराकर पहली बार किया एक दिवसीय सीरीज पर कब्ज़ा करते हुए 3 मैचों की सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 अपराजित बढ़त हासिल हुई है। पहले मैच में अपनी धारदार गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस करने वाले बांए हाथ के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने 6 विकेट लिए। इसके साथ ही मुस्तफिजुर रहमान मैन आफ दी मैच बने। दूसरे वनडे में भी बांग्लादेश ने भारत को दी करारी शिकस्त दी। बांग्लादेश ने 6 विकेट से हराकर पहली बार किया एक दिवसीय सीरीज पर कब्ज़ा करते हुए 3 मैचों की सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 अपराजित बढ़त हासिल हुई है।

प्रधानमंत्री ने दिल्ली में सामूहिक योग प्रदर्शन का नेतृत्व किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज विश्व में मनाए जा रहे पहले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नए योग-युग के शुरुआत की घोषणा की। नई दिल्ली में राजपथ पर सामूहिक योग प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह दिवस विश्व के विभिन्न हिस्सों में मनाया जा रहा है इसलिए योगाभ्यास करने वाले समुदाय का सूर्य अस्त नहीं होगा।  प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ही नहीं है बल्कि यह एक नए युग की शुरुआत है जो शांति और सद्भाव के लिए मानवता को प्रेरणा देगा। प्रधानमंत्री ने उन प्राचीन संतों, योग गुरुओं और योगाभ्यास करने वालों के योगदान का स्मरण किया, जो आज योग को जो स्थान हासिल हुआ है उसे इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए सदियों से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास और तकनीकी के विभिन्न क्षेत्रों में जैसे मानवता आगे बढ़ी है वैसे ही मानव जाति को भी प्रगति करनी चाहिए और इसके लिए योग एक मार्ग है। उन्होंने कहा कि योग केवल कसरत ही नहीं है बल्कि मन और शरीर के बीच संतुलन स्थापित करता है तथा व्यक्ति की आंतरिक शक्ति को बढ़ाने में भी मदद करता है।
प्रधानमंत्री ने विश्व के उन सभी देशों का आभार प्रकट किया, जिन्होंने आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। उन्होंने उन 177 देशों का भी धन्यवाद किया जिन्होंने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र में उनके प्रस्ताव का समर्थन किया था।

समसामयिकी घटनाक्रम 21, 22 जून 2015

समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi) 21, 22 जून 2015 समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) जून 2015 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com. आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
समसामयिकी (Current Affairs) फ्री एप्प: http://goo.gl/AmqGly
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/msuqwq6
आप हमें GOOGLE+ एवं FACEBOOK पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम 21, 22 जून 2015:
- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज विश्व में मनाए जा रहे पहले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नए योग-युग के शुरुआत की घोषणा की। नई दिल्ली में राजपथ पर सामूहिक योग प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह दिवस विश्व के विभिन्न हिस्सों में मनाया जा रहा है इसलिए योगाभ्यास करने वाले समुदाय का सूर्य अस्त नहीं होगा।
- बांग्लादेश ने भारत को दूसरे वनडे में भी करारी शिकस्त देकर एकदिवसीय (ODI) सीरीज जीती। बांग्लादेश ने 6 विकेट से हराकर पहली बार किया एक दिवसीय सीरीज पर कब्ज़ा करते हुए 3 मैचों की सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 अपराजित बढ़त हासिल हुई है।

जापान ने मतदाता उम्र सीमा को 20 से घटाकर 18 वर्ष किया

जापान में मतदाता बनने के लिए मौजूदा उम्र सीमा को 20 से घटाकर 18 वर्ष कर दिया है। अब जापान में 18 वर्ष की उम्र के 24 लाख अतिरिक्त मतदाता जुड़ जाएंगे। इससे पहले 1945 में यहां मतदाताओं की उम्र सीमा 25 से कम कर 20 वर्ष की गई थी।
नए युवा मतदाता अगले वर्ष गर्मियों के महीने में उच्च सदन के लिए होने वाले चुनाव में पहली बार मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। उच्च सदन ने बुधवार को मतदाताओं की उम्र सीमा को घटाकर 18 वर्ष करने से संबंधित संशोधित चुनावी कानून को पारित किया। इससे पहले निचले सदन ने इसे 4 जून को मंजूरी दी थी।

राष्‍ट्रपति ने रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत पर मुबारकबाद दी

राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत के अवसर पर सभी मुसलमान बंधुओं को मुबारकबाद दी है। अपने संदेश में राष्‍ट्रपति ने कहा :-  " मैं रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत के अवसर पर मुसलमान भाई'-बंधुओं को मुबारकबाद देता हूं। खुदा करे रमजान की भावना दुनिया को रोशन करे, हमें शांति एवं भाइचारे की राह दिखाए तथा हमें वंचितों के प्रति अपने फर्ज की याद दिलाए। "

समसामयिकी घटनाक्रम 19, 20 जून 2015

समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi) 19, 20 जून 2015 समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) जून 2015 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com. आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
समसामयिकी (Current Affairs) फ्री एप्प: http://goo.gl/AmqGly
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/msuqwq6
आप हमें GOOGLE+ एवं FACEBOOK पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम 19, 20 जून 2015:
- तंज़ानिया के राष्ट्रपति जकाया म्रिशो किकवेटे छह दिन के भारत दौरे पर हैं।    दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर भी हस्ताक्षर होंगे। व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में तंज़ानिया के राष्ट्रपति जकाया म्रिशो किकवेटे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच प्रतिनिधिस्तर की वार्ता होगी। 
- कृषि मंत्रालय भारत सरकार ने किसानों के लिए एक नए वेब पोर्टल www.farmer.gov.in की शुरूआत की है। पोर्टल के जरिए देशभर के मौसम के मिजाज की ताजा तरीन जानकारियां हासिल की जा सकेगी।
- जापान में मतदाता बनने के लिए मौजूदा उम्र सीमा को 20 से घटाकर 18 वर्ष कर दिया है। अब जापान में 18 वर्ष की उम्र के 24 लाख अतिरिक्त मतदाता जुड़ जाएंगे।
- तुर्की के पूर्व राष्ट्रपति सुलेमान देमिरल का 17 जून 2015 को निधन हो गया. वे 90 वर्ष के थे. वे पिछले कुछ समय से श्वसन संक्रमण के कारण अंकारा स्थित अस्पताल में दाखिल थे.  
 - मुंबई की लक्ष्मी नगर बस्ती में ज़हरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 94 हो गई है। शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कई लोगों की हालत अभी-भी गंभीर बनी हुई है। इन लोगों ने मलाड के उपनगरीय इलाके की लक्ष्मी नगर बस्‍ती में प्लास्टिक थैलियों में बेची जा रही शराब का सेवन किया था। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। 

आकार पटेल बने Amnesty इंटरनेशनल इंडिया के नए प्रमुख

पत्रकार और लेखक आकार पटेल एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया के नए कार्यकारी निदेशक के तौर पर जुड़े हैं। पटेल भारत में एमनेस्टी इंटरनेशनल के कामकाज के प्रभारी होंगे। लंदन आधारित वैश्विक मानवाधिकार संस्था ने एक बयान में कहा कि संगठन के मुख्य राजनीतिक सलाहकार, रणनीतिज्ञ और प्रवक्ता के तौर पर वह एमनेस्टी के भारत में स्वतंत्र, प्रभावी और जड़े मजबूत करने के लक्ष्य को दिशा देने का काम करेंगे।
एमनेस्टी इंटरनेशनल के वैश्विक परिचालन के वरिष्ठ निदेशक मिनार पिम्पल ने कहा, ‘हम खुश हैं कि आकार पटेल हमारे साथ जुड़ रहे हैं। एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया संगठन के तीन राष्ट्रीय कार्यालयों में से एक है। ये कार्यालय वैश्विक स्तर पर असरदार होने के साथ उन देशों में अपना प्रभाव बढ़ाने वाले हैं जो मानवाधिकार से संबंधित चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।’

MTNL के नए CMD बने नरेन्द्र कुमार यादव

नरेन्द्र कुमार यादव ने राज्य में चलने वाले टेलिकॉम ऑपरेटर महानगर टेलिफोन निगम लिमिटेड (MTNL) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) का कार्यभार 8 जून 2015 से संभाल लिया. 16 जून 2015 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना के जरिए यह जानकारी एमटीएनएल ने दी.
महानगर टेलिफोन निगम लिमिटेड (MTNL) के बारे में
• केंद्र सरकार द्वारा 1 अप्रैल 1986 को स्थापित एमटीएनएल दिल्ली और मुंबई इन दो महानगरों में फिक्स्ड लाइन दूरसंचार सेवा प्रदान करने वाला प्रमुख प्रदाता है.
• यह दिल्ली के आस पास के चार शहरों नोएडा, गुड़गांव, फरीदाबाद और गाजियाबाद एवं मुंबई शहर के साथ-साथ मुंबई नगर निगम, न्यू मुंबई निगम और ठाणे नगर निगम के तहत आने वाले क्षेत्रों में मोबाइल सेवा भी देता है.
• साल 1997 में एमटीएनएल को नवरत्न का दर्जा दिया गया था और 2001 में न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में इसे शामिल किया गया था.

प्रधानमंत्री ने 'नरेन्‍द्र मोदी मोबाइल ऐप्‍प' प्रारंभ किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज 'नरेन्‍द्र मोदी मोबाइल ऐप्‍प' प्रारंभ किया। यह एप्लिकेशन श्री नरेन्‍द्र मोदी के रोजमर्रा के कार्यकलापों की जानकारी उपलब्‍ध कराता है। यह एप्लिकेशन श्री नरेन्‍द्र मोदी की ओर से सीधे संदेश और ई-मेल प्राप्‍त करने का अवसर प्रस्‍तुत करता है। इसमें 'टू डू टास्‍क्‍स' के माध्‍यम से योगदान देने और बैज हासिल करने का विकल्‍प भी उपलब्‍ध है।
इस एप्लिकेशन के जरिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के 'मन की बात' संस्‍करणों में से कोई भी संस्‍करण सुना जा सकता है, उनके ब्‍लॉग्‍स को पढ़ा जा सकता है और जीवनी खण्‍ड से उनके बारे में अतिरिक्‍त जानकारी प्राप्‍त की जा सकती है। यह एप्लिकेशन एक इन्‍फोग्राफिक्‍स खण्‍ड सहित केन्‍द्र सरकार की पहल और उपलब्धियों पर समग्र सूचना उपलब्‍ध कराता है। यह ऐप्‍प एंड्रायड डिवाइस पर गूगल प्‍ले स्‍टोर https://play.google.com/store/apps/details?id=com.narendramodiapp से डाउनलोड किया जा सकता है। 

CCEA ने दी खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढाने को मंज़ूरी

सरकार ने धान, दलहन, तिलहन सहित अन्य खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की घोषणा कर दी है। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (Cabinet Committee on Economic Affairs (CCEA) ) की आज हुई बैठक में खरीफ फसलों के एमएसपी बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। सीसीई ने आज अपनी बैठक में धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 50 रुपए बढ़कर 1410 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। पिछले साल धान का एमएसपी 1360 रुपए प्रति क्विंटल था। साथ ही सरकार ने दलहन के एमएसपी में भी बढ़ोत्तरी की है। कृषि लागत एवं मूल्‍य आयोग की सिफारिशों को ध्‍यान में रखते हुए सरकार ने 200 रुपए प्रति क्विंटल दलहन पर बोनस देने का फैसला भी किया है।

ताजमहल में BSNL ने फ्री वाई फाई सेवा शुरू

केंद्र सरकार ने डिजिटल इंडिया के वादे को आगे बढाते हुए मोहब्बत की अदभुत मिसाल ताजमहल परिसर में BSNL ने मुफ्त इंटरनेट सेवा की सुविधा शुरु की है। यानी अब ताजमहल के दीदार के लिये आने वाले पर्यटक ताजमहल परिसर में मुफ्त इंटरनेट सर्फिंग का भी लुफ्त उठा सकेंगे केन्द्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ताजमहल में वाई-फाई सेवा की शुरुआत की... इस पहल के बाद सरकार फतेहपुर सीकरी और लालकिले में भी इस सेवा को उपलब्ध कराने जा रही है दुनिया के 7 अजुबों में से एक देश की एतेहासिक विरासत ताजमहल... अब पर्यटकों को और भी ज्यादा लुभायेगा। आगरा में ताजमहल की खूबसूरती निहारने वालों को बीएसएनएल ने एक नया तोहफा दिया है। मंगलवार से ताजमहल में वाई-फाई हॉटस्‍पॉट जोन को शुरु कर दिया गया है। केंद्रीय दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस सेवा का शुभारंभ किया। पयर्टकों को एक दिन में कुल 30 मिनट की फ्री वाई-फाई सुविधा प्रदान की जाएगी यूजर्स को 100 एमबी प्रति सेकंड तक की स्‍पीड मिलेगी
फ्री यूजेज की अवधि पूरी होने के बाद पर्यटक पेड सर्विस प्‍लान के माध्‍यम से वाई-फाई की सुविधा ले सकेंगे। अब बहुत जल्द फतेहपुर सीकरी में भी वाईफाई की शुरूआत हो जायेगी। सरकार देश के अन्‍य 25 मश्हूर पर्यटन स्थल जैसे कि फतेहपुर सीकरी, लाल किला, हुमायुन टोम्ब, सारनाथ को भी वाईफाई ज़ोन में तब्दील करने की कवायद शुरु कर चुकी है जाहिर तौर पर अब पर्यटक सैर सपाटे का लुत्फ तो उठायेंगे ही साथ ही इंटरनेट के माध्यम से अपनों से कनेकटेड भी रहेंगे।

मोगेंस लुकेटॉफ्ट बने संयुक्त राष्ट्र महासभा के नए अध्यक्ष

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 15 जून 2015 को एक वर्ष के कार्यकाल के लिए अपने अध्यक्ष के तौर पर डेनमार्क के मोगेंस लुकेटॉफ्ट को चुना. डेनमार्क की संसद के स्पीकर लुकेटॉफ्ट आगामी 70वें सत्र में संयुक्त राष्ट्र महासभा की अध्यक्षता करेंगे.
वह युगांडा के सैम कुटेसा के बाद 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगे. वर्तमान में लुकेटॉफ्ट वर्ष 2011 से डेनमार्क की संसद के स्पीकर और सोशल डेमोक्रेट पार्टी के एक सदस्य हैं. इससे पहले वर्ष 1993 से 2001 के बीच लुकेटॉफ्ट डेनमार्क के विदेश और वित्त मंत्री रह चुके है.

समसामयिकी घटनाक्रम 16, 17, 18 जून 2015

समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi) 16, 17, 18 जून 2015 समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) जून 2015 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com. आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
समसामयिकी (Current Affairs) फ्री एप्प: http://goo.gl/AmqGly
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/msuqwq6
आप हमें GOOGLE+ एवं FACEBOOK पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम 16, 17, 18 जून 2015:
- केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री राधामोहन सिंह जी ने गंगातीरी गाय के संरक्षण एवं विकास केन्द्र की आधारशिला आज आराजी लाईन शाहंशाहपुर, वाराणसी में रखी। इस अवसर पर, श्री सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश अपनी कई देशी नस्लों के लिए जाना जाता है जैसे मेवाती, केहरीगढ़, पोंवार गाय की नस्लें, भदावरी भैंस की नस्ल।
- ई-कॉमर्स सेक्टर की कंपनी स्नैपडील (Snapdeal) ने 15 जून 2015 को मोबि‍लि‍टी सॉल्यूशन कंपनी लेट्सगोमो (LetsGoMo) लैब्स का अधिग्रहण किया. स्नैपडील ने लेट्सगोमो का अधिग्रहण अपने मोबाइल कॉमर्स बि‍जनेस को मजबूत करने के लि‍ए किया. 

- संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 15 जून 2015 को एक वर्ष के कार्यकाल के लिए अपने अध्यक्ष के तौर पर डेनमार्क के मोगेंस लुकेटॉफ्ट को चुना. डेनमार्क की संसद के स्पीकर लुकेटॉफ्ट आगामी 70वें सत्र में संयुक्त राष्ट्र महासभा की अध्यक्षता करेंगे.वह युगांडा के सैम कुटेसा के बाद 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगे.
- केंद्र सरकार ने डिजिटल इंडिया के वादे को आगे बढाते हुए मोहब्बत की अदभुत मिसाल ताजमहल परिसर में BSNL ने मुफ्त इंटरनेट सेवा की सुविधा शुरु की है। यानी अब ताजमहल के दीदार के लिये आने वाले पर्यटक ताजमहल परिसर में मुफ्त इंटरनेट सर्फिंग का भी लुफ्त उठा सकेंगे 

- प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज 'नरेन्‍द्र मोदी मोबाइल ऐप्‍प' प्रारंभ किया। यह एप्लिकेशन श्री नरेन्‍द्र मोदी के रोजमर्रा के कार्यकलापों की जानकारी उपलब्‍ध कराता है।
- पत्रकार और लेखक आकार पटेल एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया के नए कार्यकारी निदेशक के तौर पर जुड़े हैं। पटेल भारत में एमनेस्टी इंटरनेशनल के कामकाज के प्रभारी होंगे। लंदन आधारित वैश्विक मानवाधिकार संस्था ने एक बयान में कहा कि संगठन के मुख्य राजनीतिक सलाहकार, रणनीतिज्ञ और प्रवक्ता के तौर पर वह एमनेस्टी के भारत में स्वतंत्र, प्रभावी और जड़े मजबूत करने के लक्ष्य को दिशा देने का काम करेंगे।
- नरेन्द्र कुमार यादव ने राज्य में चलने वाले टेलिकॉम ऑपरेटर महानगर टेलिफोन निगम लिमिटेड (MTNL) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) का कार्यभार 8 जून 2015 से संभाल लिया.

Snapdeal ने LetsGoMo का अधिग्रहण किया

ई-कॉमर्स सेक्टर की कंपनी स्नैपडील (Snapdeal) ने 15 जून 2015 को मोबि‍लि‍टी सॉल्यूशन कंपनी लेट्सगोमो (LetsGoMo) लैब्स का अधिग्रहण किया. स्नैपडील ने लेट्सगोमो का अधिग्रहण अपने मोबाइल कॉमर्स बि‍जनेस को मजबूत करने के लि‍ए किया. स्नैपडील ने अधि‍ग्रहण की कीमत का खुलासा नहीं किया.
लेट्सगोमो लैब्स (LetsGoMo Labs) सि‍लि‍कॉन वैली, यूरोप और भारत में कंपनि‍यों के लि‍ए ऐप्लीकेशंस को डेवलप करने के अलावा मोबाइल एक्सपीरि‍यंस, स्ट्रेटजी और वेबसाइट्स के सॉल्यूशन उपलब्ध कराती है. विदित हो कि स्नैपडील ने मई 2015 में हैदराबाद स्थित एम-कॉमर्स कंपनी 'मार्टमोबी' को खरीद लि‍या था. स्नैपडील के अनुसार, मार्टमोबी का अधिग्रहण मोबाइल प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों की जरूरत और खरीद अनुभव पर फोकस करना है.

गंगातीरी गाय संरक्षण एवं विकास केंद्र, शाहंशाहपुर, वाराणसी

केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री राधामोहन सिंह जी ने गंगातीरी गाय के संरक्षण एवं विकास केन्द्र की आधारशिला आज आराजी लाईन शाहंशाहपुर, वाराणसी में रखी। इस अवसर पर, श्री सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश अपनी कई देशी नस्लों के लिए जाना जाता है जैसे मेवाती, केहरीगढ़, पोंवार गाय की नस्लें, भदावरी भैंस की नस्ल। देशी नस्लों के संरक्षण एवं संवर्द्धन पर कोई केन्द्रीय कार्यक्रम के न होने के कारण देशी नस्लों की संख्या में कमी आयी है और इनका उत्पादन क्षमता के अनुरूप नहीं रह गया है। कृषि मंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने देश में पहली बार राष्ट्रीय बोवाईन प्रजनन एवं डेयरी विकास कार्यक्रम के तहत देशी नस्लों के संरक्षण और संर्वधन के दृष्टिकोण से एक नई पहल ’राष्ट्रीय गोकुल मिशन’ को प्रारम्भ किया हैं।
श्री सिंह ने जानकारी दी कि देशी नस्लों के विकास एंव संरक्षण के लिए राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश को 67.13 करोड़ रूपये में से 37 करोड़ रूपये का आबंटन किया गया है। राज्य योजना के अतर्गत गोकुल ग्राम की स्थापना एवं सांड-माता फार्मो का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। राज्य अभी तक 37 करोड़ में सिर्फ 10 करोड़ ही खर्च कर पाया है। कृषि मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश दुग्ध उत्पादन में प्रथम स्थान पर है। वर्ष 2013-14 में 24.19 मिलियन टन दुग्ध टन उत्पादन हुआ। उत्तर प्रदेश कई राज्यों से दुग्ध उत्पादकता में पीछे है। उन्‍होंने कहा कि वे राज्य को दुग्ध उत्पादकता में प्रथम स्थान पर देखने की अपेक्षा रखते हैं।

जितेन्द्र सिंह ने "साकार" ऐप्लीकेशन लांच किया

केन्द्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री, कार्मिक लोकशिकायत एवं पेंशन, परमाणु ऊर्जा एवं अंतरिक्ष राज्य मंत्री श्री जितेन्द्र सिंह ने वर्तमान सरकार के एक साल के कार्यकाल में अंतरिक्ष विभाग की उपलब्धियों को बताने के लिए आग्मेन्टेड रियलिटी ऐप्लीकेशन "साकार" लांच किया। डीईसीयू-इसरो ने एनड्रायड उपकरणों के लिए यह ऐप्लीकेशन विकसित किया है।
आग्मेन्टेड रियलिटी प्राकृतिक, वास्तविक विश्व पर्यावरण का प्रत्यक्ष लाइव प्रस्तुति है। वास्तविक विश्व पर्यावरण के तत्वों को कंप्यूटर जनित 3डी मॉडल, एनिमेशन वीडियो आदि द्वारा संवर्धित किया जाता है। यह टेक्नॉलाजी इस्तेमालकर्ता की वास्तविकता की वर्तमान धारणा बढ़ाती है। यह संवर्धन वास्तविक समय में होता है और सूचना कैमरे पर लाइव दी जाती है। आवश्यक रूप से आग्मेन्टेड रियलिटी में तीन तत्वों की आवश्यकता होती है- बैक कैमरा के साथ एनड्रायड उपकरण, एआर ऐप्लीकेशन, एआर मेकर्स। साकार ऐप में दिया गया मल्टीमीडिया डीईसीयू-इसरो की मल्टीमीडिया तथा संपादन सुविधाओं के समर्थन से तैयार होता है।
साकार में 3डी के तीन मॉडल एमओएम, आरआईएसएटी, राकेट (पीएसएलवी, जीएसएलवी, एमके-III), चक्रवात का पूर्वानुमान व्यक्त करने वाला इनसेट 3डी के वीडियो, जीएसएलवी डी5/क्रायो मंगल अभियान को कक्षा में स्थापित करना। एमओएम का लांच वीडियो एमओएम का 360 डिग्री पर एनिमेटेड तस्वीर मंगल सतह का एग्लीफ। साकार एप यूआरएल http://www.sac.gov.in/SACSITE/sakaar/index.html. के साथ वेब पेज पर लोड कर दिया गया है। इस्तेमालकर्ता ऐप डाउनलोड करने के लिए अपने उपकरण पर क्यूआर कोड रिडर का इस्तेमाल कर क्यूआर कोड देख सकते हैं।

प्रदीप कुमार सिन्हा ने केंद्रीय कैबिनेट सचिव का पदभार संभाला

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी प्रदीप कुमार सिन्हा (पी. के. सिन्हा) ने 13 जून 2015 को केंद्रीय कैबिनेट सचिव का पदभार संभाला. उन्होंने अजीत कुमार सेठ का स्थान लिया। प्रदीप कुमार सिन्हा, भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वर्ष 1977 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के अधिकारी हैं. वे इससे पहले कैबिनेट सचिवालय में ओएसडी पद पर कार्यरत थे. वह केन्द्र सरकार और राज्य सरकार (उत्तर प्रदेश ) में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं।

राफेल नडाल ने तीसरी बार स्टटगार्ट ख़िताब जीता

स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने 14 जून 2015 को तीसरी बार स्टटगार्ट ओपन चैंपियनशिप ख़िताब जीता शीर्ष वरीयता प्राप्त नडाल ने आठवीं वरीयता प्राप्त विक्टर ट्रॉयेकी को 7-6, 6-3 से हराया. सर्बिया के ट्रॉयकी ने 1 घंटे 27 मिनट तक संघर्ष किया किन्तु जीत नडाल को प्राप्त हुई.

वर्ष 2010 के विम्बलडन के बाद नडाल का यह पहला ग्रास कोर्ट खिताब है. इससे पहले वर्ष 2005 तथा 2007 में स्टटगार्ट के मैच क्ले कोर्ट में खेले गए थे जिनमें नडाल विजयी रहे गौरतलब है कि 14 बार ग्रैंड स्लैम जीत चुके नडाल ने ट्रॉयेकी को पांचवी बार हराया है.

BSNL पर आज से मुफ्त रोमिंग की सुविधा

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी BSNL के ग्राहक आज से रोमिंग के दौरान भी मुफ्त में बात कर सकते हैं। बीएसएनएल ने आज से अपने ग्राहकों के लिए मुफ्त रोमिंग की सुविधा लागू कर दी है। अब देशभर में कंपनी के ग्राहकों को इनकमिंग कॉल्स पर शुल्क नहीं देना होगा। साथ ही अब बीएसएनएल के ग्राहकों को रोमिंग के दौरान कई हैंडसेट व सिम रखने की जरूरत नहीं होगी। इनकमिंग कॉल्स पर वे मुफ्त में कितनी भी लंबी बात कर सकेंगे। BSNL देश की पहली मोबाइल सेवा प्रदात्ता कंपनी है जो निशुल्क रोमिंग सेवा शुरू कर रही है।
 अब बीएसएनएल के उपभोक्तओ को रोमिंग के दौरान इंकमिंग पर किसी भी तरह का शुल्क नही चुकाना होगा। बीएसएनएल के इस कदम से देशभर के 8 करोड उपभोक्ताओ को फायदा होने की उम्मीद है।
बीएसएनएल पहले भी ग्राहको को आकर्षित करने की दिशा पहले भी कई कदम उठा चुका है इसमें बीएसएनएल लैंडलाईन पर रात को 9 से सुबह 7 बजे तक मुफ्त कॉल की सुविधा प्रमुख है।  आगे भी बीएसएनएल आग्रा, वाराणसी, हैद्राबाद औऱ फतेहपुर सिकरी जैसे पर्यटन स्थलों पर वाईफाई की सुविधा मुहैया कराने के लिए अग्रसर है। साथ ही बीएसएनएल पूर्वोत्तर राज्यों और अंडमान और निकोबार में भी नेटवर्क कवरेज बढाने के लिए भी बुनियादी ढांचे को बढाने के लिए काम कर रही है।  देशभर में बीएसएनएल नेटवर्क कवरेज को बेहतर करने के लिए बुनियादी ढांचे को बढावा देने पर जोर दे रही है।