समसामयिकी घटनाक्रम 1 से 10 जून 2015



समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi) 1 से 10 जून 2015 समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) मई 2015 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com. आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
समसामयिकी (Current Affairs) फ्री एप्प: http://goo.gl/AmqGly
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/msuqwq6
आप हमें GOOGLE+ एवं FACEBOOK पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम 1 से 10 जून 2015:
केंद्र सरकार ने 1 जून 2015 से सेवाकर में 1.64 प्रतिशत की वृद्धि लागू की.  केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इससे संबंधित घोषणा वर्ष 2015-16 के बजट भाषण के दौरान की थी. अब 1 जून 2015 से सेवाकर की नई दर होगी ?    – 14 %
भारतीय वायु सेना के उप-प्रमुख (वीसीएएस) एयर मार्शल रविकांत शर्मा 40 वर्ष की सेवा के बाद 31 मई 2015 को सेवानिवृत्त हुए. वायु सेना के नए उप-प्रमुख कौन हैं ?  – एयर मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ
अमेरिका ने किस देश का नाम आतंकवाद प्रायोजित करने तथा आतंकियों को शरण देने वाले देशों की सूची से हटा दिया ? – क्यूबा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई/BCCI) ने 1 जून 2015 को सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण को बीसीसीआई में किस पद पर टीम से जुड़े हैं ? – सलाहकार समिति में शामिल होकर

मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति कैलाश पुरयाग ने 29 मई 2015 को इस्तीफा दे दिया था । मॉरीशस सरकार ने 1 जून 2015 को किसे राष्ट्रपति के रूप में नामित किया जो मॉरीशस की पहली महिला राष्ट्रपति भी होंगी ?  – अमीना गुरीब फकीम
सरकार ने जन औषधि योजनाके तहत कितने और स्‍टोर्स खोलने का प्रस्‍ताव किया है, ताकि इन विशेष स्‍थानों से गुणवत्‍तापूर्ण सस्‍ती जेनरिक दवाईयां उपलब्‍ध कराई जा सकें। – 1000 नए स्टोर
मुहम्मदु बुहारी ने 29 मई 2015 को राष्ट्रपति का पद ग्रहण किया. उन्होंने मार्च 2015 को वर्तमान राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन को आम चुनाव में पराजित किया था. मुहम्मदु बुहारी किस देश से सम्बंधित हैं  ? – नाइजीरिया
ज्योति प्रसाद राजखोवा ने 1 जून 2015 को राज्यपाल का पद ग्रहण किया.  ज्योति प्रसाद राजखोवा ने सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल निर्भय शर्मा का स्थान लिया.  ज्योति प्रसाद राजखोवा किस राज्य के राज्यपाल बने हैं ? – अरुणाचल प्रदेश
किस देश ने 2 जून को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता और मिसाइल प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था में शामिल किए जाने के भारत के दावे का समर्थन किया है ? – स्वीडन ने
किस राज्य की स्थापना दिवस को नव निर्माणा दीक्षा के रूप में मनाया जा रहा है ? – तेलंगाना
मौसम विभाग ने की मॉनसून में भारी कमी की भविष्यवाणी की है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डा. हर्षवर्द्धन ने कहा कि इस साल लगभग कितने फीसदी  बारिश की उम्मीद है? – 88 %
बीएसएनएल के उपभोक्ताओं के लिए खुश खबरी है सरकार जल्द ही देश में बीएसएनएल की रोमिंग सुविधा मुफ्त करने जा रही है । यह सुविधा कब से शुरू होगी ? – 15 जून 2015
आरबीआई ने आज मौद्रिक समीक्षा के तहत रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है, ऐसे में अब रेपो रेट घटकर कितनी फीसदी हो गयी है ? – 7.25 %
गुलाबी शहर जयपुर में 3 जून को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मेट्रो रेल सेवा का उद्घाटन किया। इसके साथ ही जयपुर देश का छठा मेट्रो रेल सेवा वाला शहर बना गया । पहले चरण में मेट्रो सेवा के 9.3 किलोमीटर के मार्ग में मानसरोवर से चांदपोल के बीच नौ स्टेशन बनाए गए हैं।
केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने 6 जून 2015 को रोम में आयोजित संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन के सम्मेलन में भाग लिया । FAO का 39वां सत्र 6 जून  2015 से 13 जून 2015 तक जारी रहेगा.
अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनी रिलायंस पावरऔर अडानी पावर लिमिटेड बांग्लादेश में 28426 करोड़ की लागत से 4600 मेगावॉट बिजली का उत्पादन करेंगी। प्रधानमंत्री मोदी के बांग्लादेश के दौरे पर दोनों कंपनियों ने बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (बीपीडीबी) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
अमेरिकी कंपनी याहू ने 4 जून 2015 को  याहू मैप्स सेवा बंद करने की घोषणा की. याहू मैप्स को जून के अंतिम सप्ताह में पूरी तरह बंद किया जायेगा साथ ही याहू ने स्पेन में याहू मूवीज, याहू ऑटोज और याहू टीवी भी बंद करने की घोषणा की है. कंपनी ने फ्रांस और कनाडा में याहू म्यूजिक भी बंद करने की घोषणा की है.
अमेरिकी धावक जस्टिन गैटलिन 4 जून 2015 को इटली के रोम में आयोजित रोम डायमंड लीग में 100 मीटर की दौड़ रिकार्ड 9.75 सेकंड में तय की. इसके साथ, वह 100 मीटर स्पर्धा में जमैका के उसैन बोल्ट द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को तोडकर रोम डायमंड लीग के इतिहास में सबसे तेज धावक बन गए. बोल्ट ने वर्ष 2012 में 9.76 सेकंड में दौड़ पूरी की थी.
अर्जुन पुरस्कार विजेता पहलवान प्रेम नाथ का 1 जून 2015 को 64 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्होंने वर्ष 1974 में क्राइस्टचर्च में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में में स्वर्ण पदक जीता था.
इनफ़ोसिस ने 5 जून 2015 को आर सेशासाई को संगठन के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया. के वी कामथ द्वारा इस पद से त्यागपत्र देने के उपरांत उन्हें तत्काल प्रभाव से यह पद सौंपा गया.
महाराष्ट्र सरकार ने 5 जून 2015 को खुली सिगरेट की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने की घोषणा की. इसके तहत महाराष्ट्र में अब खुली सिगरेट नहीं मिलेगी.
केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय ने 31 मई 2015 को 30वां इंडिया कारपेट एक्सपो अक्तूबर 2015 में वाराणसी में आयोजित किए जाने की घोषणा की. यह एक्सपो सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में 11 अक्टूबर 2015 से 14 अक्टूबर 2015 तक आयोजित किया जाएगा.
4 जून 2015 को दिल्ली मेट्रो के फेज-3 के लिए चालक रहित मेट्रो को शामिल किया गया. फेज-3 के पूरा होने की समय सीमा वर्ष 2016 है.
दक्षिण कोरिया के शांगवान में बनाई गई यह पहली ट्रेन समुद्री रास्ते से होते हुए पहले गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर पहुंची और फिर वहां से इसे विशेष रूप से बनाए गए ट्रेलर्स की मदद से सड़क के रास्ते दिल्ली लाया गया.
बांग्लादेश सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को बांग्लादेश मुक्ति संग्राम सम्मान से सम्मानित किया। पूर्व प्रधानमंत्री के लिए ये सम्मान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ढाका के बंगभवन में बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हामिद से ग्रहण किया। इस असर पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी मौजूद थीं।
एक के बाद एक कई इम्तेहानो में फेल हो रही मैगी को बचाने के लिए शुक्रवार को नेस्ले के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पॉल बुल्के स्वीड्जरलैंड से भारत पहुंचे और उन्होंने दावा किया कि मैगी सुरक्षित है और वो जल्द ही भारतीय बाजारों में वापसी करेगी। हालांकि इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने साफ कहा कि नेस्ले ने खाद्य सुरक्षा मानकों का उल्लंघन किया है। इस सारे विवाद के बीच मैगी का संकट और बढ़ गया है क्योंकि एक तरफ नेपाल ने मैगी की बिक्री पर रोक लगा दी है तो दूसरी तरफ इंग्लैड में भी इसकी जांच की जा रही है।
फ्रैंच ओपन के महिला युगल का फाइनल मुकाबला शनिवार को दो बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स और चेकगणराज्य की लूसी साफारोवा के बीच खेला गया। दो बार इस खिताब को जीत चुकी सेरेना ने फाइनल मुकाबले में साफारोवा को हराकर तीसरी बार यह खिताब अपने नाम किया। पहला सैट सेरेना 6-3 से अपने नाम करने में कामयाब रहीं। लेकिन दूसरा सैट टाइब्रेकर में पहुंचा और उसे सैफारोवा ने जीतकर मुकाबले को 1-1 की बराबरी पर ला दिया।
अटल बिहारी वाजपेयी को लिबरेशन वॉर अवॉर्ड”, बांग्लादेश का सबसे बड़ा सम्मान दिया है। अटल जी की जगह पीएम मोदी ने ये सम्मान ग्रहण किया। मोदी ने सम्मान समारोह के दौरान बोला कि ये सम्मान ग्रहण करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

1 comment:

  1. Good Information and helpful for all hindi language students

    ReplyDelete