समसामयिकी घटनाक्रम 1 to 10 अगस्त 2015

समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi)  1 to 10 अगस्त 2015 समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) अगस्त 2015 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com. आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
समसामयिकी (Current Affairs) फ्री एप्प: http://goo.gl/AmqGly
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/msuqwq6
आप हमें GOOGLE+ एवं FACEBOOK पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम  1 to 10 अगस्त 2015:
  • मुंबई हमले में गिरफ्तार आतंकी कसाब के बाद कल पाकिस्तान का एक और आतंकी भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की गिरफ्त में आया। जम्मू कश्मीर के उधमपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए एक आतंकी हमले में बीएसएफ के 2 जवान शहीद हुए और 11 लोग घायल हो गये। लेकिन मुठभेड़ के बाद भागने की कोशिश करते हुए तीसरे आतंकी को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। नावेद नाम के इस आतंकी ने कबूल किया है कि वो पाकिस्तान से आया है। इस घटना के बाद एक बार फिर पाकिस्तान का असली चेहरा सामने आ गया है। 
  • नासा ने अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन ले जाने के लिए रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कॉसमॉस के साथ 5 अगस्त 2015 को 490 मिलियन अमेरिकी डॉलर का समझौता किया. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने एक बयान में कहा कि अमेरिका अपने अंतरिक्ष यात्रियों को कक्षा में भेजने के लिए रूस पर निर्भरता को बरकरार रखेगा और यह समझौता वर्ष 2019 तक चलेगा.
  • अमेरिकी पत्रिका ‘फोर्ब्स’ ने दुनिया के सबसे कमाऊ अभिनेताओं की (34 अभिनेताओं की) सूची अगस्त 2015 के पहले सप्ताह में जारी की. फोर्ब्स की इस सूची में बॉलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन, सलमान खान और अक्षय कुमार दुनिया के शीर्ष 10 कमाऊ अभिनेताओं की सूची में शामिल किये गए हैं.
  • वर्ष 1983 बैच की आईएएस अधिकारी अलका पांडा को 1 अगस्त 2015 को भारतीय मानक ब्यूरो की महानिदेशक नियुक्त किया गया.
  • गोवा के पूर्व लोक निर्माण विभाग मंत्री चर्चिल अलेमाओ को लुईस बर्जर रिश्वत मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। अलेमाओ को 5 अगस्त रात को  वार्का गांव में उनके घर से गिरफ्तार किया गया। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत के साथ अलेमाओ से भी लुईस बर्जर रिश्वत मामले में पूछताछ हुई थी।
  • हिंद महासागर के द्वीप पर मिला विमान का हिस्सा लापता विमान एमएच-370 का ही है। मलेशियाई प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक ने इस बात की पुष्टि की है। 17 महीने पहले लापता हुए विमान के बारे में पहली बार कोई स्‍पष्‍टीकरण मिला है। 
  • भारत की सबसे बड़ी दूरबीन, बहु उपयोगी सौर्यदूरबीन (मास्ट) का उद्घाटन 4 अगस्त 2015 को फतहसागर स्थित उदयपुर सौर वेधशाला में किया गया.
  • ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने 4 अगस्त 2015 को ‘समन्वय’ नामक एक वेब पोर्टल का शुभारंभ किया. इस पोर्टल में ग्राम पंचायतों के लिए संघ और राज्य सरकारों की ओर से शुरू की गई योजनाओं का संकलन है
  • हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर ने 4 अगस्त 2015 को ‘थारी पेंशन थारे पास’ नाम से पेंशन योजना की चंडीगड़ में शुरुआत की. इस योजना में मार्च 2015 से मई 2015 तक की बकाया पेंशन के अलावा जुलाई की 119 करोड़ रुपये से अधिक की पेंशन राशि भी शामिल है. 
  • नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगड़िया ने उम्मीद जताई है कि भारत अगले 15 सालों में 8 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है। अगर ये अनुमान सही होते हैं तो भारत 2030 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनने का माद्दा रखती है।  
  • वरिष्ठ भाजपा नेता राम नाथ कोविन्द को बिहार और शिक्षाविद् आचार्य देव व्रत को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। वर्ष 1994 से 2006 के बीच दो बार राज्यसभा सदस्य रहे 69 वर्षीय कोविन्द उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैं।  शिक्षाविद् आचार्य देव व्रत को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया। आचार्य देव व्रत हरियाणा के कुरूक्षेत्र में एक गुरूकुल में आधुनिक एवं पारंपरिक शिक्षा देते हैं। 

0 comments:

Post a Comment