जुलाई 2015 में विदेशी पर्यटकों के आगमन में 11.3% की वृद्धि

पर्यटन मंत्रालय मासिक आधार पर राष्ट्रीयता के अनुसार, प्रवास ब्यूरो(बीओआई) से प्राप्त आंकड़ों  के अनुसार जुलाई , 2014 की तुलना में जुलाई 2015 में पर्यटक आगमन में 11.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई। जुलाई 2013 के 5.06 लाख तथा जुलाई 2014 के 5.69 लाख एफटीए की तुलना में  जुलाई 2015 में 6.33 लाख विदेशी पर्यटक आए।  जुलाई , 2015 में शीर्ष 15 देशों में से विदेशी पर्यटक आगमन का प्रतिशत में हिस्सा अमेरिका का सबसे अधिक 15.51 प्रतिशत रहा। इसके बाद बांग्लादेश (16.44 प्र.श.) , ब्रिटेन (12.29 प्र.श.) , श्रीलंका (3.36 प्र.श.), फ्रांस (3.43 प्र.श.) , मलेशिया (3.32 प्र.श.), कनाडा (2.75 प्र.श.), जर्मनी (2.75 प्र.श.), चीन (2.33 प्र.श.), जापान (2.25 प्र.श.), आस्‍ट्रेलिया (2.21 प्र.श.), नेपाल (2.16 प्र.श.), सिंगापुर (2.71 प्र.श.), सउदी बरब (1.55 प्र.श.) रहा। शीर्ष 15 देशों से जुलाई 2015 में 74.33 प्रतिशत कुल विदेशी पर्यटकों का आगमन हुआ।

0 comments:

Post a Comment