समसामयिकी घटनाक्रम 11 to 20 सितम्बर 2015

समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi)  11 to 20 सितम्बर 2015समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) सितम्बर 2015 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com. आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
समसामयिकी (Current Affairs) फ्री एप्प: http://goo.gl/AmqGly
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/msuqwq6
आप हमें GOOGLE+ पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम  11 to 20 सितम्बर 2015:
  •  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 सितंबर को सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फेसबुक के मुख्यालय जाएंगे। फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने आज घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 सितंबर को सिलिकन वैली के मेनलो पार्क में फेसबुक के मुख्यालय आएंगे। 
  • प्रधानमंत्री ने चंडीगढ़ में 11 सितम्बर को चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर नए सिविल एयर टर्मिनल का उद्घाटन किया, पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ के 34वें दीक्षांत समारोह में उपस्‍थित हुए एवं नई आवास योजना का उद्घाटन और जनसभा को संबोधित किया
  • अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) के अंतर्गत वार्षिक कार्य योजना प्रस्तुत करने वाला राजस्थान पहला राज्य बना । 1,087 करोड़ रुपए की योजना में 555 करोड़ रुपए के खर्च के साथ सीवरेज को प्राथमिकता। 
  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज 1965 के युद्ध की स्वर्ण जयंती के अवसर पर राजपथ लॉन्स, नई दिल्ली में आयोजित स्मृति प्रदर्शनी “शौर्यांजलि” देखने पहुंचे। इस प्रदर्शनी में देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले भारतीय सशस्त्र सेनाओं के कर्मियों की अदम्य वीरता, साहस और बलिदान को दर्शाया गया है।

0 comments:

Post a Comment