समसामयिकी घटनाक्रम 21 to 30 सितम्बर 2015

समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi)  21 to 30 सितम्बर 2015समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) सितम्बर 2015 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com. आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
समसामयिकी (Current Affairs) फ्री एप्प: http://goo.gl/AmqGly
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/msuqwq6
आप हमें GOOGLE+ पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम  21 to 30 सितम्बर 2015:
  •  सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्रालय के निशक्‍तजनों के सशक्तिकरण संबंधी विभाग के अंतर्गत ट्रस्‍ट फंड फॉर इम्‍पॉवरमेंट ऑफ पर्सन्‍स विद् डिसबिलिटीज ने निशक्‍तजनों को समग्र एवं किफायती स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना- ‘’स्‍वावलम्‍बन स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना’उपलब्‍ध कराने के लिए आज (21.09.2015) न्‍यू इंडिया एश्‍योरेंस कम्‍पनी लिमिटेड के साथ एक सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर किए।
  • महिला और बाल विकास मंत्रालय और वेदांता ने देश में ‘अगली पीढ़ी’ की 4,000 आंगनवाडि़यों के निर्माण के लिए सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर किये हैं।  
  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक ने आज भारतीय संकेत भाषा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र (ISLRTC) को मंजूरी प्रदान की। 
  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक ने आज भारतीय संकेत भाषा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र (ISLRTC) को मंजूरी प्रदान की।
  • रेलवे बोर्ड की विकास इकाई ने एक “हाइब्रिड वैक्यूम शौचालय” का ऐसा नया डिजाइऩ तैयार किया है, जिसमें वैक्यूम शौचालय और जैविक शौचालय के फायदेमंद बिंदु शामिल हैं।
  • सरकार ने प्रस्तावित इन्क्रिप्शन नीति के दायरे से सभी सोशल मीडिया एप्लीकेशन्स को बाहर कर दिया है। ड्राफ्ट पॉलिसी में किसी भी फोन या कम्प्यूटर से भेजे गए एसएमएस और ईमेल्स समेत सभी इन्क्रप्टेड मैसेजेज को अनिवार्य रूप से 90 दिनों तक सुरक्षित रखने का प्रस्ताव है 
  • भारत के राष्ट्रपति ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल श्री केसरी नारायण त्रिपाठी को त्रिपुरा के राज्यपाल पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। 
  • प्रसिद्ध फिल्‍म अभिनेता श्री अमिताभ बच्‍चन ‘’गिव ईट अप’’ अभियान में शामिल हो गए हैं। उनके इस कदम की सराहना करते हुए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि श्री बच्‍चन के इस नेक कदम से निश्‍चित ही कई लोगों को ‘’गिव ईट अप’’ अभियान से जुड़ने की प्रेरणा मिलेगी।
  • अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन 21 जून 2015 को अपनी तरह के अनोखे एवं अनुशासित युवाओं के संगठन (एनसीसी) द्वारा विभिन्न स्थानों पर एक साथ व्यापक स्तर पर योग प्रदर्शन करने के लिए 24 सितंबर 2015 को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) को लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र दिया गया है। 
  • सिलिकॉन वैली के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टेस्ला मोटर्स कंपनी का दौरा किया। 
  • यूएस ओपन जीतने के बाद भारत की सानिया मिर्ज़ा और स्विट्ज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने ग्वांगझू ओपन का खिताब भी अपने नाम कर लिया।
  • मंगल उपग्रह यान ने आज मंगल ग्रह की कक्षा में एक वर्ष पूरा कर लिया है। इस अवसर पर, अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (इसरो), अहमदाबाद ने मंगल ग्रह का मानचित्र प्रस्‍तुत किया है, जिसमें मंगलयान में लगे रंगीन कैमरे (एमसीसी) द्वारा लिए गए चित्रों और वैज्ञानिक मानचित्र के रूप में अन्‍य अंतरिक्ष उपकरणों द्वारा प्राप्‍त परिणामों का संकलन है।
  • केन्‍द्र सरकार ने वर्तमान वित्‍त वर्ष 2015-16 में आंध्र प्रदेश के रायलसीमा और उत्‍तरी तटवर्ती क्षेत्रों के 7 पिछड़े जिलों के विकास के लिए 350 करोड़ रुपये (प्रत्‍येक जिले के लिए 50 करोड़ रुपये)
  • फाइलन मुकाबले में सानिया-मिर्जा की जोड़ी ने चीनी जोड़ी एस.ज़ू और एक्स यू की जोड़ी को 6-3, 6-1 से हराया।
  • सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की। सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ने हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में वीरभद्र के आवास सहित 11 जगहों पर छापे भी मारे।

0 comments:

Post a Comment