समसामयिकी घटनाक्रम 1 to 10 नवंबर 2015

समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi)  1 to 10 नवंबर 2015समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) नवंबर 2015 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
समसामयिकी (Current Affairs) फ्री एप्प: http://goo.gl/AmqGly
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/msuqwq6
समसामयिकी प्रश्नोत्तरी नवंबर 2015
आप हमें GOOGLE+ पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम  1 to 10 नवंबर 2015:
  • केन्‍द्रीय शहरी विकास, आवास और शहरी गरीबी उन्‍मूलन एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री एम. वेंकैया नायडु और संस्‍कृति राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) तथा पर्यटन (स्‍वतंत्र प्रभार) एवं नागरिक उड्डयन राज्‍य मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने आज नई दिल्‍ली में देश के सबसे विविध सांस्‍कृतिक उत्‍सव ‘राष्‍ट्रीय संस्‍कृति महोत्‍सव’ का उदघाटन किया। यह उत्‍सव इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय कला केन्‍द्र (आईएनजीसीए) में आयोजित किया जा रहा है।  
  • C-DOT ने अपने उत्पाद “ज्ञानसेतु” के लिए बुडापेस्ट में आयोजित आईटीयू विश्व टेलीकॉम सम्मेलन में प्रशंसा बटोरी 
  • राष्‍ट्रपति ने श्री बृजमोहन लाल मुंजाल के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया. प्रतिष्ठित हस्‍ती एवं प्रमुख उद्योगपति, श्री मुंजाल अपने कड़े परिश्रम, विजन और भारतीय दो-पहिया उद्योग में अपने अपरिमित योगदान के लिए जाने जाते हैं। उनकी उद्यम संबंधी योग्‍यताओं के फलस्‍वरूप हीरो मोटो कॉर्प शेष भारतीय उद्योग जगत के लिए मानदंड बन गया।

0 comments:

Post a Comment