समसामयिकी घटनाक्रम 11 to 20 नवंबर 2015

समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi)  11 to 20 नवंबर 2015समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) नवंबर 2015 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
समसामयिकी (Current Affairs) फ्री एप्प: http://goo.gl/AmqGly
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/msuqwq6
समसामयिकी प्रश्नोत्तरी नवंबर 2015
आप हमें GOOGLE+ पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम  11 to 20 नवंबर 2015:
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सफल ब्रिटेन यात्रा शनिवार को संपन्न हो गई। अपनी यात्रा के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लंदन में अंबेडकर हाउस का उद्घाटन किया। साथ ही दार्शनिक बसवेश्वरा की प्रतिमा का अनावरण किया।
  • फ्रांस की राजधानी पेरिस में संगीत और फुटबॉल का आनंद ले रहे लोगों को निशाना बनाकर किए गए सि‍लसिलेवार हमलों में 125 से अधिक लोग मारे गए हैं।
  • बिहार में राजद प्रमुख लालू प्रसाद के साथ मिलकर महागठबंधन को जीत दिलाने वाले नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुन लिया गया। इससे नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री के रूप में तीसरे कार्यकाल के लिए मार्ग प्रशस्त हो गया।
  • केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह 19 नवंबर से चीन दौरे पर जाएंगे। 
  • प्रधानमंत्री ब्रिटेन के दौरे के बाद तुर्की के अंतालिया में पहुंच गये हैं, जहां वह जी-20 के शिखर सम्मेलन को आज संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में दुनिया की अर्थव्यवस्था में मंदी जैसे मुद्दों के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद, शरणार्थी समस्या पर विचार विमर्श होगा।  
  • शनिवार से दिल्ली के प्रगति मैदान में 35वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला शुरु हो गया है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के भाषण के साथ इस मेले का उद्घाटन हुआ। इस बार मेले की थीम मेक इन इंडिया रखी गई है। 
  • फिल्म अभिनेता सईद जाफरी का निधन हो गया है। सईद की उम्र 86 साल थी। सईद ने 'गांधी', 'दिल', 'अजूबा' और हीना जैसी फिल्मों में यादगार रोल निभाए थे। 

0 comments:

Post a Comment