राजनाथ सिंह 19 नवंबर से चीन दौरे पर

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह चीन के दौरे पर जाएंगे। पिछले एक दशक के दौरान किसी भारतीय गृहमंत्री की यह पहली चीन यात्रा होगी। इस यात्रा के दौरान दोनों देश सुरक्षा संबंधों को मजबूत बनाने के उपायों और विशेष रुप से सीमापार आतंकवाद तथा पूर्वोत्तर क्षेत्र में उग्रवादियों द्वारा चीनी हथियारों की तस्करी से संबंधित मुद्दों पर बातचीत करेंगे। 19 नवम्बर से शुरु हो रही इस पांच दिवसीय यात्रा के दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह तीन दिन पेइचिंग में और इसके बाद दो दिन शंघाई में रहेंगे। उनका चीन के शीर्ष नेताओं से भी मिलने का कार्यक्रम है।

0 comments:

Post a Comment