समसामयिकी घटनाक्रम 21 to 30 नवंबर 2015

समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi)  21 to 30 नवंबर 2015समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) नवंबर 2015 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
समसामयिकी (Current Affairs) फ्री एप्प: http://goo.gl/AmqGly
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/msuqwq6
समसामयिकी प्रश्नोत्तरी नवंबर 2015
आप हमें GOOGLE+ पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम 21 to 30 नवंबर 2015:
  • एशिया का सबसे बड़ा फिल्म महोत्सव, 46-वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव शुक्रवार से शुरु हो गया जो 30 नवंबर तक चलेगा। सूचना प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने दीप प्रज्जवलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया। 
  • रिजर्व बैंक की यूनियनों से जुड़े 17,000 कर्मचारी आज (21st Nov) एक दिन की हड़ताल पर हैं। ये कर्मचारी केंद्रीय बैंक के विभिन्न सुधार उपायों का विरोध कर रहे हैं। 
  • भारत ने अगले 15 साल में कार्बन उत्सर्जन में 2005 के स्तर से 33-35 फीसदी कटौती करने का वादा किया है। भारत ने ये भी कहा है कि 2030 तक होने वाले कुल बिजली उत्पादन में 40 फीसदी हिस्सा कार्बन रहित ईंधन से होगा। 
  • रधानमंत्री ने जलवायु परिवर्तन पर समानता और उत्‍तरदायित्‍व , न्‍यायसंगत और टिकाऊ समझौते का आह्वान किया। पेरिस में जलवायु परिवर्तन सम्‍मेलन के दौरान भारतीय मंडप का शुभारम्‍भ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन समूची दुनिया के लिए एक बड़ी चुनौती है।

0 comments:

Post a Comment