समसामयिकी घटनाक्रम 26 to 31 दिसंबर 2015

समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi)  26 to 31 दिसंबर 2015समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) दिसंबर 2015 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK

आप हमें GOOGLE+ पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम 26 to 31 दिसंबर 2015:

समसामयिकी घटनाक्रम 21 to 25 दिसंबर 2015

समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi)  21 to 55 दिसंबर 2015समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) दिसंबर 2015 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK

आप हमें GOOGLE+ पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम 21 to 55 दिसंबर 2015:
  • गुजरात हाल में लॉंच की गई प्रधानमंत्री आवास योजना (अरबन) के अंतर्गत झुग्‍गी बस्‍तियों के मूल स्‍थान पर पुनर्विकास के लिए सार्वजनिक निजी साझेदारी (पीपीपी) परियोजना को शुरू करने वाला पहला राज्‍य बन गया है। 
  • नि:शक्‍त जन अधिकारिता विभाग के सचिव श्री लव वर्मा ने पर्यावरण भवन में विभाग मुख्‍यालय में दृष्‍टिहीन तथा दृष्‍टि बाधित लोगों के लिए ‘आईवे नेशनल हेल्‍पडेस्‍क’ 1800-300-20469 को औपचारिक रूप से लांच किया। 
  • केन्‍द्रीय कपड़ा राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री संतोष कुमार गंगवार ने आज नई दिल्‍ली के राष्‍ट्रीय शिल्‍प संग्रहालय में भारतीय हथकरघा उत्‍पादों के उत्‍कृष्‍ट संग्रह की एक प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।

समसामयिकी घटनाक्रम 16 to 20 दिसंबर 2015

समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi)  16 to 20 दिसंबर 2015समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) दिसंबर 2015 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
समसामयिकी प्रश्नोत्तरी दिसंबर 2015
आप हमें GOOGLE+ पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम 16 to 20 दिसंबर 2015:
  • श्री आर के माथुर (सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा: 1977) को नई दिल्ली स्‍थि‍त केंद्रीय सूचना आयोग में मुख्‍य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है।
  • उत्‍तर प्रदेश के मंत्रिमंडल ने उदय (उज्‍जवल डिस्‍कॉम एश्‍योरेंस योजना) में राज्‍य की भागीदारी को अपनी मंजूरी दे दी है। 11 राज्‍यों - आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, उत्‍तराखंड, छत्‍तीसगढ़, जम्‍मू- कश्‍मीर, झारखंड, गुजरात, पंजाब, हरियाणा और राजस्‍थान ने विद्युत मंत्रालय को पहले ही उदय में शामिल होने की अपनी सैद्धांतिक मंजूरी से अवगत करा दिया है। 

समसामयिकी घटनाक्रम 11 to 15 दिसंबर 2015

समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi)  11 to 15 दिसंबर 2015समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) दिसंबर 2015 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK

आप हमें GOOGLE+ पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम 11 to 15 दिसंबर 2015:
  • भारत सरकार ने राज्यों/संघ शासित प्रदेशों से 01 जनवरी, 2016 से लेकर 31 जनवरी, 2016 तक ‘ऑपरेशन स्माइल-द्वितीय’ शुरू करने का अनुरोध किया है। लापता बच्चों के बचाव/पुनर्वास से जुड़े पिछले अभि‍यान के बाद आगे की पहल के रूप में ‘ऑपरेशन स्माइल-द्वितीय’ का शुभारंभ किया जा रहा है, जिसे देश भर में लॉन्‍च किया जाएगा। 
  • श्री मोहम्‍मद युसूफ खान या दिलीप कुमार को उनकी विशिष्‍ट और उल्‍लेखनीय सेवाओं के लिए 2015 के गणतंत्र दिवस के अवसर पर पद्म विभूषण से सम्‍मानित करने की घोषणा की गई थी।  
  • 12वें दक्षिण एशियाई खेल 2016 (ओसी-एसएजी) की आयोजन समिति ने आज आईटीए सांस्कृतिक केन्द्र माचखोआ, गुवाहाटी, असम में आयोजित एक समारोह में प्रतीक चिन्ह और शुभंकर का अनावरण किया। प्रतीक चिन्ह में 8 पंखुड़िया हैं, जो 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में प्रतिभागी देशों को दर्शाते हैं। खेलों के शुभंकर का नाम तिखोर है, जो 12वें दक्षिण एशियाई खेल 2016 का ब्रांड एम्बेसडर है। 
  • गुजरात उदय (उज्जवल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना) स्कीम में शामिल होने वाला दसवां राज्य बना 
  • केन्द्रीय आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री श्रीपद येस्सो नाइक ने आज वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपेथी पर आधारित चार दिवसीय राष्ट्रीय आरोग्य मेले का उद्घाटन किया।

समसामयिकी घटनाक्रम 6 to 10 दिसंबर 2015

समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi)  6 to 10 दिसंबर 2015समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) दिसंबर 2015 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK

आप हमें GOOGLE+ पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम 6 to 10 दिसंबर 2015:
  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने डॉ. बी.आर. अंबेडकर के 125वें जयंती वर्ष समारोह के तहत आज दो स्मारक सिक्के जारी किए। बाबा साहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर “10 रुपए” और “125 रुपए” के ये सिक्के जारी किए गए। 
  • उत्तर प्रदेश ने एएमआरयूटी योजना के अंतर्गत 2015 -16 के लिए 3287 करोड़ रुपए शहरी बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश करने का प्रस्ताव किया।
  • राजस्थान सरकार ने विद्युत मंत्रालय को UDAY योजना( उज्जवल डिस्कॉम अश्योरेंस योजना) में शामिल होने  की सिद्धांत रूप में अपनी स्वीकृति को दे दी है।

समसामयिकी घटनाक्रम 1 to 5 दिसंबर 2015

समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi)  1 to 5 दिसंबर 2015समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) दिसंबर 2015 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
समसामयिकी प्रश्नोत्तरी दिसंबर 2015
आप हमें GOOGLE+ पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम 1 to 5 दिसंबर 2015:
  • भारतीय रिजर्व बैंक ने 1 दिसंबर 2015 को द्विमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा की। रिर्जव बैंक ने रेपो दरों में कोई बदलाव नहीं किया और इसे 6.75 फीसदी पर बरकरार रखा। सीआरआर में भी कोई बदलाव नहीं किया गया।
  • सीमा सुरक्षा बल ने अपना 50वां स्थापना दिवस मनाया । सीमा सुरक्षा बल (BSF) देश का एक प्रमुख अर्धसैनिक बल है। जिसका गठन 1 दिसम्बर 1965 में हुआ था। 
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पॅरिस में संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन में शिरकत के बाद स्वदेश लौट लौटे, इस सम्मेलन में 150 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था