समसामयिकी घटनाक्रम 21 to 25 दिसंबर 2015

समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi)  21 to 55 दिसंबर 2015समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) दिसंबर 2015 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK

आप हमें GOOGLE+ पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम 21 to 55 दिसंबर 2015:
  • गुजरात हाल में लॉंच की गई प्रधानमंत्री आवास योजना (अरबन) के अंतर्गत झुग्‍गी बस्‍तियों के मूल स्‍थान पर पुनर्विकास के लिए सार्वजनिक निजी साझेदारी (पीपीपी) परियोजना को शुरू करने वाला पहला राज्‍य बन गया है। 
  • नि:शक्‍त जन अधिकारिता विभाग के सचिव श्री लव वर्मा ने पर्यावरण भवन में विभाग मुख्‍यालय में दृष्‍टिहीन तथा दृष्‍टि बाधित लोगों के लिए ‘आईवे नेशनल हेल्‍पडेस्‍क’ 1800-300-20469 को औपचारिक रूप से लांच किया। 
  • केन्‍द्रीय कपड़ा राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री संतोष कुमार गंगवार ने आज नई दिल्‍ली के राष्‍ट्रीय शिल्‍प संग्रहालय में भारतीय हथकरघा उत्‍पादों के उत्‍कृष्‍ट संग्रह की एक प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।

0 comments:

Post a Comment