समसामयिकी घटनाक्रम 16 to 20 जनवरी 2016

समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi)  16 to 20 जनवरी 2016समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) जनवरी  2016 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
समसामयिकी प्रश्नोत्तरी जनवरी 2016
आप हमें GOOGLE+ पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम 16 to 20 जनवरी 2016:
  • विश्वबैंक ने जनवरी 2016 को 350 पेज की अपनी रिपोर्ट 'वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट 2016: डिजिटल डिविडेंड्स' जारी की है। विश्‍व बैंक ने भारत में फेसबुक समेत वैश्‍विक स्तर पर कंपनियों द्वारा सीमित पहुंच के साथ लोगों तक मुफ्त इंटरनेट उपलब्ध कराने के अभियान को लेकर चिंता जताई है। विश्‍वबैंक ने कहा है कि नेट निरपेक्षता के तहत उपयोगकर्ताओं तक इंटरनेट की आसान पहुंच सुनिश्चित करनी चाहिए और उनके मौलिक अधिकार तथा आजादी को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। रिपोर्ट के अनुसार, 'लेकिन ट्रैफिक प्रबंधन उपायों से मौलिक अधिकारों तथा आजादी खासकर अभिव्यिक्ति की आजादी में कमी नहीं होनी चाहिए।'
  • नया कारोबार शुरू करने वालों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट 'स्टार्टअप इंडिया' कैंपेन को आज, 16 जनवरी 2016 को लॉन्च किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल लाल किले से 'स्टार्ट इंडिया, स्टैंड अप इंडिया ' का नारा दिया था. शनिवार को नई दिल्ली स्थि‍त विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री इसी ओर एक कदम आगे बढ़ाते हुए स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम के लिए एक्शन प्लान लॉन्च कर रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि इसके जरिए कारोबार शुरू करने वालों के रास्ते में आने वाली हर अड़चन दूर होगी।

0 comments:

Post a Comment