समसामयिकी 26 to 31 मार्च 2016

समसामयिकी घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न (Current Affairs Updates, Quiz in Hindi)  26 to 31 मार्च 2016:  समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) मार्च 2016 महीने के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रमसमाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
समसामयिकी, 
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan 


समसामयिकी प्रश्नोत्तरी 1 से 29 फरवरी 2016 (Full Month):

समसामयिकी प्रश्नोत्तरी 1 से 31 मार्च 2016 (Full Month):

समसामयिकी घटनाक्रमबहुविकल्पीय प्रश्न 26 to 31 मार्च 2016
63वें राष्ट्रीय पिल्म पुरस्कार 2015 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार किसे दिया गया ?
A. संजय लीला भंसाली
B. शाहरुख़ खान
C. अमिताभ बच्चन
D. रणवीर सिंह
Answer: C
विस्तार : 63वें राष्ट्रीय पिल्म पुरस्कारों की घोषणा 28 मार्च 2016 को की गयी. भारतीय फिल्म समारोह निदेशालय द्वारा घोषित यह पुरस्कार 2015 भारतीय सिनेमा की श्रेष्ठ फिल्मो को दिया जाएगा। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सभी विजेताओं को 3 मई 2016 को नई दिल्ली में होने वाले एक समारोह में पुरस्कार सम्मानित करेंगे।  प्रमुख विजेता निम्नलिखित है:
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: अमिताभ बच्चन को फिल्म 'पीकू' के लिए
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: कंगना रनाउत को 'तनु वेड्स मनु' के लिए
सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म: एसएस राजमौली की 'बाहुबली'
सर्वश्रेष्ठ डायरेक्टर: संजय लीला भंसाली को फिल्मम 'बाजीराव मस्तानी' के लिए
सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म: दम लाग के हाईशा
सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म: बजरंगी भाईजान

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (ICC) द्वारा 29 मार्च 2016 को जारी बल्लेबाजों की रैंकिंग में प्रथम कौनसा खिलाडी है ?
A. एरॉन फिंच
B. मार्टिन गप्टिल
C. सैमुअल बद्री
D. विराट कोहली
Answer: D
विस्तार : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (ICC) ने 29 मार्च 2016 को क्रिकेट खिलाड़ियों की टी20 रैंकिंग जारी की है।  बल्लेबाजों में भारत के क्रिकेटर विराट कोहली शीर्ष पर हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज एरॉन फिंच दूसरे और न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल तीसरे स्थान पर हैं। टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में वेस्टइंडीज के सैमुअल बद्री शीर्ष पर हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर दूसरे औप भारत के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन तीसरे स्थान पर हैं।

भारतीय सेना ने हाल ही में 619 ट्रकों की आपूर्ति के लिए किसके साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए है?
A. रिलायंस
B. टाटा मोटर्स
C. महिंद्रा
D. टीवीएस
Answer: B

विस्तार : टाटा मोटर्स ने 27 मार्च 2016 को घोषणा की उसने भारतीय सेना के साथ एक अनुवर्ती अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।  इस अनुबंध के तहत भारतीय सेना को टाटा 6X6 उच्च गतिशील वाहन (High Mobility Vehicles) की 619 मल्टी एक्सल ट्रकों की आपूर्ति करेगा। यह अनुबंध टाटा और भारतीय सेना के बीच में पहले हुए करार का संयोजन है. इसके तहत टाटा भारतीय सेना को 6X6 उच्च गतिशील वाहन (High Mobility Vehicles) की 1239  मल्टी एक्सल ट्रकों की आपूर्ति देता। यह करार भारतीय सेना द्वारा रक्षा मंत्रालय की रक्षा खरीद प्रक्रिया (डीपीपी) के तहत किसी निजी कंपनी को अब तक का दिया हुआ सबसे बड़ा अनुबंध है। 

पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment