करेंट अफेयर्स 25, 26 अगस्त 2016

करेंट अफेयर्स, समसामयिकी प्रश्नोत्तरी (Current Affairs Quiz in Hindi for 25, 26 August 2016):  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी अगस्त 2016  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रमसमाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
करेंट अफेयर्स 25, 26 अगस्त 2016 (Current Affairs in Hindi, 25, 26  अगस्त 2016): 
विश्व की पहली सेल्फ-ड्राइविंग टैक्सी सेवा को पहली बार किस देश में शुरू किया गया? 
A. भारत 
B. अमेरिका
C. सिंगापुर
D. श्रीलंका
Answer: C 
विस्तार : नुटोनोमी (nuTonomy) नामक एक स्वायत्त वाहन सॉफ्टवेयर स्टार्ट-अप ने 25 अगस्त 2016 को उस समय इतिहास रचा जब उसने दुनिया की पहली सेल्फ-ड्राइविंग टैक्सी सेवा को सिंगापुर में शुरू कर दिया। विस्तार से पढ़ें सामान्य-ज्ञान एप्प परhttp://tinyurl.com/HindiGK

हाल ही में कौन सा यूरोपीय देश एक तीव्र भूकंप की चपेट में आया, जिसके चलते लगभग 250 लोग मारे गए? 
A. इटली
B. जर्मनी
C. फ्रांस
D. इनमे से कोई नहीं
Answer: A 
विस्तार : एक तीव्र भूकंप ने 24 अगस्त 2016 की भोर इटली के मध्य क्षेत्र (Central Italy) को झकझोर कर रख दिया। रिक्टर पैमाने पर 6.2 की तीव्रता वाला यह भूकंप जिस क्षेत्र में आया वह भूकंप गतिविधियों के लिहाज से इटली का सबसे सक्रिय क्षेत्र रहा है क्योंकि यहीं अफ्रीकी तथा यूरेशियाई विवर्तनिक प्लेटों (tectonic plates) का जुड़ाव होता है। इस भूकंप से सर्वाधिक प्रभावित नगर थे – एमट्रीस – Amatrice (जोकि भूकंप के अधिकेन्द्र के सर्वाधिक समीप था), अकुमोली (Accumoli) और पेस्कारा डेल ट्रोन्टो (Pescara del Tronto)।विस्तार से पढ़ें सामान्य-ज्ञान एप्प परhttp://tinyurl.com/HindiGK

केंद्र सरकार ने 14वां प्रवासी भारतीय दिवस किस शहर में आयोजित करने की घोषणा की?
A. जयपुर
B. बेंगलुरु
C. नई दिल्ली
D. इनमे से कोई नहीं
Answer: B 
विस्तार : केंद्र सरकार ने 26 अगस्त 2016 को घोषणा किया की वे 14वां प्रवासी भारतीय दिवस बेंगलुरु में आयोजित करेगा। 14वां प्रवासी भारतीय दिवस 7 से 9 जनवरी 2017 को बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा। 13वां प्रवासी भारतीय दिवस गुजरात, गांधीनगर में आयोजित किया गया था।विस्तार से पढ़ें सामान्य-ज्ञान एप्प परhttp://tinyurl.com/HindiGK

प्रधानमंत्री ने अगले कितने ओलंपिक खेलों की कार्ययोजना तैयार करने के लिए कार्यदल का गठन किया है ?
A. वर्ष 2020 के लिए 
B. 3 ओलंपिक के लिए 
C. 2 ओलंपिक के लिए
D. 5  ओलंपिक के लिए
Answer: B 
विस्तार : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 26 अगस्त को मंत्रिपरिषद की बैठक में घोषणा की कि वर्ष 2020, 2024 और 2028 में होने वाले अगले तीन ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाडि़यों की प्रभावी भागीदारी के लिए एक विस्तृरत कार्ययोजना तैयार करने के लिए एक कार्यदल का गठन किया जाएगा। विस्तार से पढ़ें सामान्य-ज्ञान एप्प परhttp://tinyurl.com/HindiGK


पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment