करेंट अफेयर्स 1 सितंबर 2016

करेंट अफेयर्स, समसामयिकी प्रश्नोत्तरी (Current Affairs Quiz in Hindi for 1 September 2016):  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी सितंबर 2016  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रमसमाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 1 सितंबर 2016 

भारतीय सेना के किस अधिकारी को भारतीय थलसेना का उपप्रमुख नियुक्त किया गया? A. कर्नल राकेश सिन्हा B. जनरल सरदार सिंह C. जनरल निर्मल कुमार D. लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत Answer: D विस्तार: लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत को सेना का उप प्रमुख नियुक्त किया गया है। उन्होंने 1 सितंबर को कार्यभार संभाला। इस पद पर कार्यरत एमएमएस राय हाल ही में सेवानिवृत्त हो गए थे। मूलरूप से पौड़ी जिले के निवासी रावत का स्थान सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग के बाद दूसरे नंबर का होगा। विस्तार से पढ़ें सामान्य-ज्ञान एप्प परhttp://tinyurl.com/HindiGK वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में जीडीपी की विकास दर कितना फीसदी रही है? A. 7.1% B. 8.1% C. 7.5% D. 7.3% Answer: A विस्तार : वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में आर्थिक विकास दर अनुमान से कम रही। अप्रैल-जून की तिमाही में 7.1 फीसदी की बढ़त देखी गई है, जबकि बीते साल यानी साल 2015-2016 की पहली यानी अप्रैल-जून तिमाही में जीडीपी दर 7.5 फीसदी थी। विस्तार से पढ़ें सामान्य-ज्ञान एप्प परhttp://tinyurl.com/HindiGK हाल ही में जारी नेचर पत्रिका में जारी शोध के अनुसार पिछली दो सदियों से विश्व में बढ़ रही ग्लोबल वार्मिंग के लिए किसे सबसे अधिक उत्तरदायी बताया गया है? A. कार्बन उत्सर्जन B. मृदा प्रदुषण C. मनुष्य D. जानवर Answer: C विस्तार: हाल ही में जारी एक नए अध्ययन के अनुसार पिछली दो सदियों से विश्व में बढ़ रही ग्लोबल वार्मिंग के लिए मनुष्य उत्तरदायी है, यह अध्ययन नेचर नामक पत्रिका में 24 अगस्त 2016 को प्रकाशित हुआ। विस्तार से पढ़ें सामान्य-ज्ञान एप्प परhttp://tinyurl.com/HindiGK कौनसी कंपनी टेन स्पोर्ट्स नेटवर्क (TEN Sports Network) को 2,600 करोड़ रुपये में खरीदने जा रही है ? A. यूटीवी पिक्चर्स B. सोनी पिक्चर्स नेटवर्क C. स्टार नेटवर्क D. कलर्स Answer: B विस्तार: सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPN) 2,600 करोड़ रुपये ($38.5 करोड़) में जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ZEE) से टेन स्पोर्ट्स को खरीद रही है। इस डील से SPN का स्पोर्ट्स प्रोफाइल मजबूत हो जाएगा और रूपर्ट मर्डोक की ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी फॉक्स की स्टार इंडिया की बराबरी में आ जाएगा। विस्तार से पढ़ें सामान्य-ज्ञान एप्प परhttp://tinyurl.com/HindiGK





पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment