11, 12 अप्रैल 2017 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

11, 12 अप्रैल 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी अप्रैल 2017  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
11, 12 अप्रैल 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
निम्नलिखित में से किसे सर्वश्रेष्ठ उपन्यास हेतु पुलित्ज़र पुरस्कार दिया गया?
A. जोसेफ पुलित्जर
B. जिम मॉरिन
C. झुंपा लाहिरी 
D. कोलसन व्हाइटहेड
Answer: D
विस्तार : कोलसन व्हाइटहेड के लोकप्रिय उपन्यास 'द अंडरग्राउंड रेलरोड' को फिक्शन श्रेणी के लिए पुलित्जर पुरस्कार मिला है| सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

हाल ही में टीडीसैट के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? 
A. स्नेहा निगम 
B. शिव कीर्ति सिंह
C. आफताब आलम
D. संदीप मलिक 
Answer: B 
विस्तार : जून 2016 में सेवानिवृत्त हुए न्यायमूर्ति आफताब आलम के स्थान पर सरकार ने सेवानिवृत्त सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश शिव कीर्ति सिंह को दूरसंचार विवाद निपटान एवं अपीलीय न्यायाधिकरण (टीडीसैट) के अगले अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है| सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

किस राज्य ने 3000 तक आबादी वाले गांवों में शराबबंदी लागू करने की घोषणा की है?
A. पंजाब 
B. छत्तीसगढ़
C. राजस्थान 
D. उत्तरप्रदेश 
Answer: B
विस्तार : छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री रमण सिंह ने 11 अप्रैल को कहा कि उनका प्रदेश शराबबंदी की ओर बढा है और इसके तहत 3000 की आबादी वाले गांवों में शराब की बिक्री नहीं होगी।  सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

किस समूह ने देश का पहला इंडस्ट्रियल रोबोट 'ब्राबो' लांच किया है?
A. हीरो ग्रुप 
B. अडानी ग्रुप
C. टाटा ग्रुप
D. रिलायंस ग्रुप
Answer: C 
विस्तार : टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी टीएएल मैन्युफैक्चरिंग साल्यूशंस ने 11 अप्रैल 2017 को दो संस्करणों में टीएएल ब्राबो रोबोट पेश किया है।  सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पिछली समाजवादी सरकार की किस पेंशन योजना पर रोक लगाए जाने की घोषणा की गयी?
A. विकास पेंशन योजना
B. समृद्ध पेंशन योजना
C. जीवन पेंशन योजना
D. समाजवादी पेंशन योजना
Answer: D

विस्तार : उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछली अखिलेश सरकार की महत्त्वाकांक्षी समाजवादी पेंशन योजना पर रोक लगा दी है। साथ ही सीएम आदित्यनाथ ने इस योजना की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जांच में ये पता लगाया जाए कि जिन्हें पेंशन मिल रही है वो इसके पात्र हैं भी या नहीं। सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment