13, 14 अप्रैल 2017 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

13, 14 अप्रैल 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी अप्रैल 2017  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
13, 14 अप्रैल 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
बिटकॉइन क्या है? 
A. वीडियो गेम 
B. मिठाई 
C. मुद्रा
D. जगह 
Answer: C 
विस्तार : बिटकॉइन एक क्रिप्टोकरेंसी और एक इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली है, जो एक अज्ञात प्रोग्रामर, या प्रोग्रामरों के समूह द्वारा सतोशी नाकामोटो के नाम से बनाई गई है सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

निम्न में से किसने ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में निवेश की घोषणा की है?
A. ईबे 
B. माइक्रोसॉफ्ट 
C. टेन्सेंट
D. उपरोक्त सभी 
Answer: D
विस्तार : देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने बताया कि टेन्सेंट, ईबे और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में 1.4 बिलियन डॉलर (करीब 9 हजार करोड़ रुपए) का निवेश करेंगे। सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को किसे देश की सैन्य अदालत ने फांसी की सज़ा सुनाई है?
A. अमेरीका 
B. चीन 
C. पाकिस्तान
D. बांग्लादेश 
Answer: C 
विस्तार : पाकिस्तान की सेना ने दावा किया है कि भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव (उर्फ हुसैन मुबारक पटेल) को 3 मार्च 2016 को बलूचिस्तान में उसके खिलाफ जासूसी करते हुए गिरफ्तार किया गया था।  सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

मुक्ता दत्ता तोमर को हाल ही में किस देश में भारत की एम्बेसडर नियुक्त किया गया है?
A. अमेरीका 
B. नेपाल 
C. जर्मनी
D. जापान 
Answer: C 
विस्तार : जर्मनी में भारत की एम्बेसडर के रूप में मुक्ता दत्ता तोमर को नियुक्त किया गया है। सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

किस प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में एससी एसटी वर्ग को आरक्षण में छूट समाप्त करने की घोषणा की गयी? 
A. गुजरात 
B. राजस्थान 
C. मध्य प्रदेश 
D. उत्तर प्रदेश
Answer: D 

विस्तार : उत्तर प्रदेश के निजी मेडिकल कॉलेजों के परास्नातक कोर्स में आरक्षित वर्ग को अब आरक्षण प्रदान नहीं किया जाएगा। निजी संस्थानों में आरक्षण की शुरुआत वर्ष 2006 में पहली बार मुलायम सिंह यादव ने लागू किया।  सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment