29, 30 अप्रैल 2017 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

29, 30 अप्रैल 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी अप्रैल 2017  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
29, 30 अप्रैल 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
हरियाणा का नया डीजीपी किसे नियुक्त किया गया है?
A. संदीप चौधरी 
B. मोहिंदर मालिक 
C. बीएस संधु 
D. रजत नेहरा 
Answer: C
विस्तार : हरियाणा सरकार ने एक बड़े फेरबदल में 27 अप्रैल को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बीएस संधू को पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी ने केपी सिंह की जगह ली। ...  सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

हाल ही में गोल्डमैन पर्यावरण पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया?
A. जे एस चौहान
B. आर के पचौरी
C. मृदल चौरसिया
D. प्रफुल्ल सामंत्रा
Answer: D
विस्तार : भारत के पर्यावरणविद प्रफुल्ल समंतारा को एशिया क्षेत्र के लिए गोल्डमैन पर्यावरण पुरस्कार से नवाजा जाएगा। सैन फ्रांसिस्को में सोमवार को पुरस्कार देने की घोषणा की गई। प्रफुल्ल को ओडिशा के डोंगरिया कोंध आदिवासियों के कल्याण के लिए काम करने और उनकी संस्कृति को बचाने के लिए ये पुरस्कार दिया जाएगा।...  सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

स्वच्छता आधारित पहल के लिये किस फाउंडेशन को पुरस्कार मिला है?
A. आगा खान फाउंडेशन
B. पेरियार फाउंडेशन
C. अयंगर फाउंडेशन
D. इनमें से कोई नहीं
Answer: A 
विस्तार : आगा खान फाउंडेशन को देश के शहरी और ग्रामीण इलाकों में हाशिये पर मौजूद लोगों के बीच पानी और सफाई की बेहतर सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से विकास माॅडल लागू करने के लिये सम्मानित किया गया है। फाउंडेशन ने कहा कि प्रतिष्ठित फाउंडेशन के द आगा खान डेवलपमेंट नेटवर्क :एकेडीएन: को फिक्की-इंडिया सेनिटेशन कोएलिशन पुरस्कार मिला है। ...  सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

भारत की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स को सेना से कितनी टाटा सफारी बनाने का ऑर्डर मिला ?
A. 2000
B. 3192
C. 4291
D. 3301
Answer: B

विस्तार : भारतीय सेना जल्द ही टाटा मोटर्स की दमदार SUV सफारी स्टॉर्म का इस्तेमाल करेगी। लंबे अरसे तक भारतीय सेना का हिस्सा रही जिप्सी की जगह अब टाटा मोटर्स की सफारी स्टॉर्म लेगी।  कंपनी ने भारतीय सेना के लिए नई कैटेगरी तैयार की है जिसमें 3192 सफारी स्टॉर्म 4x4 सप्लाई करेगी।...  सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment