6 अप्रैल 2017 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

6 अप्रैल 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी अप्रैल 2017  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
6 अप्रैल 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
वित्तीय वर्ष 2017-18 की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर कितनी रखी है?
A. 6.25%
B. 5.25%
C. 7.25%
D. 4.00%
Answer: A 
विस्तार: मौद्रिक नीति निर्धारण के लिए गठित भारतीय रिज़र्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने 6 अप्रैल 2017 को प्रस्तुत वर्ष 2017-18 की पहली द्विमासिक नीति समीक्षा में जहाँ एकमत से सर्वप्रमुख रेपो दर (Repo Rate) को 6.25% पर यथावत रखने का फैसला लिया वहीं रिवर्स रेपो दर में 25 आधार अंक (25 bps) की वृद्धि कर इसे 6% करने की घोषणा कर दी। रिवर्स रेपो दर वह दर होती है जो अर्थव्यवस्था से अतिरिक्त तरलता को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। रिवर्स रेपो दर में यह वृद्धि लगभग अप्रत्याशित थी क्योंकि अधिकांश अर्थशास्त्री मान रहे थे अर्थव्यवस्था से तरलता कम करने के लिए RBI संभवत: स्टैण्डिंग डिपॉज़िट फैसिलिटी (Standing Deposit Facility – SDF) का प्रयोग करेगा। उल्लेखनीय है कि SDF व्यवस्था करने का प्रस्ताव RBI के वर्तमान गवर्नर उर्जित पटेल (Urjit Patel) के नेतृत्व में गठित एक मौद्रिक नीति सुधार समिति ने ही जनवरी 2014 में रखा था| आरबीआई ने 2017-18 के दौरान अर्थव्यवस्था की रफ्तार 7.4% रहने की बात अपनी इस समीक्षा में कही। रोजाना सम्पूर्ण सामान्यज्ञान के लिए विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment