17, 18 मई 2017 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

17, 18 मई 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी मई 2017  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
17, 18 मई 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
हाल ही में मेड्रिड ओपन 2017 टेनिस का ख़िताब किसने जीता है?
A. डोमिनिक थीम
B. नोवाक जोकोविक
C. राफेल नडाल
D. मिश्चा जेवरेव
Answer: C 
विस्तार: मेड्रिड ओपन टेनिस का ख़िताब स्पेन के खिलाडी राफेल नडाल ने जीता है। मेड्रिड ओपन टेनिस का ख़िताब के फाइनल मुकाबले में नडाल ने ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को 7-6, 6-4 से हराकर यह ख़िताब जीता है।  ..सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

सरकार ने 17 मई को कितने नए परमाणु रिएक्टरों के निर्माण के लिए मंजूरी दी है?
A. 4
B. 8
C. 6
D. 10
Answer: D 
विस्तार: भारत में परमाणु उद्योग को बढ़ाने के लिए सरकार ने 17 मई को 10 नए परमाणु रिएक्टरों के निर्माण के लिए मंजूरी दी है। देश में घरेलू परमाणु कार्यक्रमों को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने ये निर्णय लिया है। सरकार के इस फैसले पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इससे कुल 7000 मेगावाट की क्षमता बढ़ेगी, उन्होंने कहा कि इससे स्वच्छ ऊर्जा के उत्पादन में मदद मिलेगी।  ..सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

रीमा लागू का 18 मई को निधन हो गया है, वे किसे क्षेत्र से जुडी थी?
A. खेल 
B. सिनेमा 
C. राजनीति 
D. विज्ञान
Answer: B 
विस्तार: जानी मानी थिएटर अदाकारा और टीवी- फ़िल्म अभिनेत्री रीमा लागू का 18 मई को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वो 59 साल की थीं और कुछ समय से बीमार थी। राजश्री प्रोडक्‍शन की कई फिल्‍मों में सलमान खान की मां के रूप पर रीमा लागू नजर आ चुकी हैं।  ..सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

राज्यसभा सांसद अनिल दवे का 18 मई को निधन हो गया, वे किस मंत्रालय में मंत्री थे?
A. दूरसंचार 
B. पर्यावरण
C. कोयला 
D. रक्षा 
Answer: B 
विस्तार: केंद्रीय पर्यावरण राज्यमंत्री अनिल माधव दवे का 18 मई को निधन हो गया। दवे 5 जुलाई 2016 में केंद्रीय मंत्री बने थे और मध्यप्रदेश बीजेपी का बड़ा चेहरा थे। संघ से ताल्लुक रखने वाले अनिल दवे को एक प्रखर प्रवक्ता के तौर पर जाना जाता था।  ..सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने 18 मई को कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगाई है, यह कहाँ स्थित है?
A. न्यूयोर्क 
B. वियना 
C. हेग
D. जिनेवा 
Answer: C 

विस्तार: इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने 18 मई को कुलभूषण जाधव को पाकिस्‍तान में सुनाई गई फांसी की सजा के खिलाफ भारत की अपील पर भारत और पाकिस्तान की दलीलें सुनने के बाद भारत के पक्ष में बड़ा फैसला सुनाते हुए जाधव की फांसी पर रोक लगा दी है। ..सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment