प्रधानमंत्री मोदी ने कोच्चि मेट्रो रेल का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 जून 2017 को कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन किया उन्होंने पालारिवट्टम स्टेशन से पाददीपलम स्टेशन तक मेट्रो की यात्रा की.केरल के राज्यपाल पी सदाशिवम, मुख्यमंत्री पिनाराययी विजयन, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू और ई श्रीधरन ने भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ मेट्रो की यात्रा की। कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड केंद्र और केरल सरकार का संयुक्त उद्यम  है। 
इस मेट्रो की खासियत ये है कि इसका कुछ हिस्सा सोलर ऊर्जा से संचालित होगा। कोच्चि मेट्रो कम्युनिकेशन आधारित ट्रेन कंट्रोल (सीबीटीसी) सिस्टम का इस्तेमाल करने वाला देश का सबसे पहला मेट्रो होगा। ये अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी भविष्य में ड्राइवरलेस ट्रेनों के लिए रास्ते तैयार करती है। कोच्चि मेट्रो के कोच मेक इन इंडिया के तहत बने हैं। कोच्चि मेट्रो इसलिए भी इतिहास बनाने जा रही है क्योंकि पहली बार इसमें ट्रांसजेंडर को नौकरी दी गई है। इन्हें हाउसकीपिंग से लेकर टिकट काउंटर तक के काम दिए गए हैं।

0 comments:

Post a Comment