11, 12 जुलाई 2017 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

11, 12 जुलाई 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी जुलाई 2017  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
11, 12 जुलाई 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
किस कंपनी ने हाल ही में बंगलूरू की हाली लैब्स कंपनी का अधिग्रहण किया है ?
A. माइक्रोसॉफ्ट 
B. इनफ़ोसिस 
C. गूगल 
D. ट्विटर 
Answer: C 
विस्तार: दिग्गज अमेरिकी टेक्नॉलजी कंपनी गूगल ने बेंगलुरु की आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी हल्ली लैब्स को खरीद लिया है। बंद हो चुके स्टेजिला के फॉर्मर चीफ टेक्नॉलजी ऑफिसर पंकज गुप्ता की को-फाउंडेड कंपनी कितने में बिकी है, इसका पता नहीं चल पाया है। ...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


देश की विपक्षी पार्टियों ने किसे आगामी उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना साझा उम्मीदवार घोषित किया है ?
A. शरद पवार 
B. लालकृष्ण आडवाणी 
C. गोपाल कृष्ण गांधी
D. थावरचंद गेहलोत 
Answer: C 
विस्तार: पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी को देश की 18 विपक्षी पार्टियों ने आगामी उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए किसे अपना अधिकृत साझा उम्मीदवार बनाने की घोषणा 11 जुलाई 2017 को की। उनको अपना उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाकर विपक्षी दलों ने केन्द्र सरकार पर इस मामले में बढ़त लेने की कोशिश की है क्योंकि सरकार ने अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच कौन बने हैं?
A. राहुल द्रविड़ 
B. रवि शास्त्री
C. अनिल कुंबले 
D. जहीर खान 
Answer: B 
विस्तार: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रवि शास्त्री को 2019 के वर्ल्ड कप तक के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बना दिया है। बीसीसीआई द्वारा नियुक्त क्रिकेट एडवाइजरी काउंसिल (सीएसी) ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से बात करने के बाद रवि शास्त्री को टीम इंडिया का नया कोच घोषित कर दिया। ...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी किताब 'द मेकिंग ऑफ ए लेजेंड' के लेखक कौन हैं?
A. अतुल मिश्रा 
B. बिंदेश्वरी पाठक
C. अनुपम खेर 
D. सुभाष चंद्रा 
Answer: B 

विस्तार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर लिखी गई एक किताब 'द मेकिंग ऑफ ए लेजेंड' का 12 जुलाई को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने विमोचन किया। इस मौके पर मोहन भागवत ने कहा, मोदी किसी चीज को असंभव नहीं मानते। ...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment