19, 20 जुलाई 2017 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

19, 20 जुलाई 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी जुलाई 2017  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
19, 20 जुलाई 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
टी.आर. झेलियांग 19 जुलाई को किस राज्य के मुख्यमंत्री नियुक्त किये गए हैं ?
A. सिक्किम 
B. नागालैंड
C. केरल 
D. मणिपुर 
Answer: B 
विस्तार:  नागा पीपुल्स फ्रंट (NPF) के विधायक टी.आर. जेलियांग ने 19 जुलाई 2017 को नागालैंड के 19वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। सदन में बहुमत सिद्ध करने में नाकाम रहने पर शुरहोजेली सरकार को राज्यपाल पी.बी. आचार्य ने बर्खास्त कर दिया और इसके कुछ घंटों बाद जेलियांग ने नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल आचार्य ने कोहिमा में राजभवन में एक समारोह में जेलियांग (65) को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।  ...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

सरकारी तेल कंपनी HPCL में सरकार ने अपनी 51% हिस्सेदारी किसे बेच दी है ?
A. रिलायंस 
B. आयल इंडिया 
C. अडानी 
D. ONGC
Answer: D 

विस्तार: कैबिनेट ने 19 जुलाई को पब्लिक सेक्टर की ऑयल कंपनियों ONGC और HPCL के विलय को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री इसके तहत ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC ), HPCL में सरकार की 51.1%हिस्सेदारी खरीदेगी, लेकिन इसके लिए उसे ओपन ऑफर नहीं लाना पड़ेगा।  मर्जर की खबर के बाद 20 जुलाई को ONGC के शेयरों में 1.6% का इजाफा दिखई दिया तो वहीं HPCL के शेयरों में 4% का गिरावट देखने को मिला।  ...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

पैका विद्रोह किस राज्य में घटित हुआ था?
A. राजस्थान
B. बिहार
C. केरल
D. ओडिशा
Answer: D
विस्तार: पैका विद्रोह (Paika Rebellion) 1817 में ओडीशा (Odisha) में घटित हुआ था जिसमें ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी के खिलाफ सशस्त्र विद्रोह किया गया था। ओडीशा के परंपरागत सशस्त्र भू-स्वामियों की सेना को “पैका” नाम से जाना जाता था तथा वे योद्धाओं की भूमिका निभाते हुए कानून एवं व्यवस्था पर नियंत्रण रखते थे। ...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

हाल ही में जयपुर मेट्रो के कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A. अनुपम श्रीवास्तव
B. संजय कोठारी
C. अखिलेश कुमार सक्सेना
D. राजीव शाह
Answer: C
विस्तार: जयपुर मेट्रो के कार्यकारी निदेशक के रूप में भारतीय रेल अभियांत्रिकी सेवा के अधिकारी अखिलेश कुमार सक्सेना को नियुक्त किया गया है। वर्तमान में अखिलेश जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत है। अखिलेश भारतीय रेल सेवा और दिल्ली मेट्रो रेल सेवा के विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके है।...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK



पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment