2 जुलाई 2017 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

2 जुलाई 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी जुलाई 2017  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
2 जुलाई 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
किस देश ने कन्फेडरेशंस कप 2017 जीता है?
A. चिली 
B. फ्रांस 
C. जर्मनी
D. इंग्लैंड 
Answer: C 
विस्तार: जर्मनी ने फुटबॉल का कन्फेडरेशन कप 2017 का ख़िताब अपने नाम कर लिया है। सेंट पीटर्सबर्ग में खेले गए फाइनल मैच में, चार बार विश्व-विजेताओं ने एकल गोल से चिली को हराया। ....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

एस.एन. सुब्रमण्यम ने 1 जुलाई 2017 किस कंपनी के CEO पर संभाला है?
A. L&T
B. SAIL 
C. TCS 
D. BSNL
Answer: A  
विस्तार: अभियांत्रिकी समेत विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी लार्सन एंड टूब्रो ( L&T) के नवनियुक्त प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एस.एन. सुब्रमण्यम ने 1 जुलाई 2017 को कार्यभार संभाल लिया है। वे ए.एम. नायक (A.M. Naik) का स्थान लेंगे।....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

किस सार्वजनिक क्षेत्र के किस बैंक ने मैस्ट्रो (Maestro) डेबिट कार्ड को 31 जुलाई 2017 से बंद करने का निर्णय किया है?
A. देना बैंक 
B. पंजाब नेशनल बैंक
C. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया 
D. इंडियन बैंक 
Answer: B 

विस्तार: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 1 जुलाई 2017 को अपने समस्त ग्राहकों को सूचित किया कि यदि उनके पास बैंक का मैस्ट्रो डेबिट कार्ड (Maestro) है तो वे 31 जुलाई 2017 तक इसे अधिक सुरक्षित माने जाने वाले ईएमवी चिप-आधारित कार्ड से बदल लें। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो बैंक 31 जुलाई 2017 से ऐसे सभी कार्डों को स्वत: ब्लॉक कर देगा। बैंक कार्ड बदलने का कोई शुल्क नहीं लेगा और नया कार्ड निशुल्क दिया जाएगा। ....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment