21, 22 जुलाई 2017 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

21, 22 जुलाई 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी जुलाई 2017  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
21, 22 जुलाई 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
हाल ही में भारत के राष्ट्रपति के सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A. अनुपम श्रीवास्तव 
B. संजय कोठारी
C. अखिलेश कुमार सक्सेना
D. राजीव शाह 
Answer: B 
विस्तार: लोक उद्यम चयन बोर्ड के अध्यक्ष संजय कोठारी को नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का सचिव नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही वरिष्ठ पत्रकार अशोक मलिक को राष्ट्रपति का प्रेस सचिव बनाया गया है। कोठारी हरियाणा कैडर के 1978 बैच के आईएएस अधिकारी है।...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना किस वर्ग के लिए शुरू की गयी है ?
A. महिला उद्यमी 
B. वरिष्ठ नागरिक
C. दलित वर्ग 
D. इनमें से कोई नहीं 
Answer: B 
विस्तार: प्रधानमंत्री वय वन्दना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana – PMVVY) केन्द्र सरकार द्वारा 21 जुलाई 2017 को शुरू की गई उस महात्वाकांक्षी पेंशन योजना का नाम है जिसके तहत वरिष्ठ नागरिकों को प्रतिवर्ष कम से कम 8% का सुनिश्चित रिटर्न मिलेगा। इस योजना को केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लाँच किया।...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

किस बैंक ने वेतनभोगी ग्राहकों के लिए एटीएम (ATM) से ही 15 लाख रुपए तक का व्यक्तिगत ऋण देने की सुविधा शुरू की है ?
A. आईसीआईसीआई बैंक
B. भारतीय स्टेट बैंक
C. यूनियन बैंक 
D. यस बैंक
Answer: A  


विस्तार: देश के सबसे बड़े निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक अपने एटीएम के जरिए 15 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन उपलब्ध कराने की सुविधा शुरू की है। यह सुविधा चुनिंदा ग्राहकों को ही मिलेगी भले ही उन्होंने पहले ऐसे किसी लोन के लिए आवेदन नहीं दिया हो...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment