25, 26 जुलाई 2017 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

25, 26 जुलाई 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी जुलाई 2017  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
25, 26 जुलाई 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2021 की मेजबानी कौनसा देश करेगा?
A. जापान 
B. चीन 
C. कांगो 
D. भारत 
Answer: D 
विस्तार:  इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (एआईबीए) ने घोषणा की है कि भारत 2021 में पहली-बार पुरुष विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा। ...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

भारतीय मूल के सुंदर पिचाई को किस कंपनी के निदेशक मंडल में शामिल किया गया है?
A. माइक्रोसॉफ्ट 
B. अमेज़न 
C. अल्फाबेट
D. लिनोवो 
Answer: C
विस्तार:  भारतीय मूल के गूगल सीईओ सुंदर पिचाई को इसकी पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के निदेशक मंडल में शामिल किया गया। ...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

भारत का पहला ‘लेडीज स्पेशल’ रेलवे स्टेशन कौनसा है ?
A. जयपुर 
B. यशवंतपुर 
C. माटुंगा 
D. भोपाल 
Answer: C 
विस्तार:  भारत का पहला ‘लेडीज स्पेशल’ रेलवे स्टेशन मुंबई के माटुंगा में बनाया गया है। इस रेलवे स्टेशन पर कुल 30 महिला कर्मचारी कार्यरत है। इनमें 11 बुकिंग क्लर्क के पद पर, जबकि पांच आरपीएफ कर्मी और सात टिकट कलेक्टर (टीसी) हैं...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

नीतीश कुमार ने किस राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है ?
A. उत्तरप्रदेश 
B. बिहार
C. पश्चिम बंगाल 
D. झारखंड 
Answer: B 

विस्तार:  नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है, उन्होंने राज्य के प्रभारी राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से आज 26 जुलाई 2017 को  मुलाकात कर इस्तीफ़ा सौंपा है। बिहार की जेडीयू-आरजेडी और कांग्रेस की महागठबंधन सरकार में लंबे समय से चल रहे विवाद के कारण दलों के बीच बढ़ती जा रही दरार आखिरकार खाई में तब्दील हो गई जो नीतीश कुमार के इस्तीफे पर ख़त्म हुई...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK



पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment