4 जुलाई 2017 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

4 जुलाई 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी जुलाई 2017  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
4 जुलाई 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
राजस्थान का नया मुख्य सचिव किसे नियुक्त किया गया है?
A. अचल कुमार ज्योति
B. नसीम जैदी
C. अशोक जैन
D. राजीव कुमार
Answer: C  
विस्तार: भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री अशोक जैन ने 1 जुलाई राजस्थान के मुख्य सचिव पद का पदभार ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि जोधपुर जिले के मूल निवासी श्री अशोक जैन 1981 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी हैं। श्री जैन इससे पूर्व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता  विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव थे । ...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक 4G इंटरनेट स्पीड किस टेलिकॉम ऑपरेटर की है ?
A. बीएसएनएल 
B. एयरटेल 
C. रिलायंस जिओ 
D. वोडाफोन 
Answer: C  
विस्तार: भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) अपने माई स्पीड ऐप्लिकेशन के अनुसार रिलायंस जियो जून 2017 में 18.8 Mbps की औसत डाउनलोड स्पीड के साथ एक बार फिर सबसे तेज 4 जी मोबाइल सेवा प्रदाता के रूप में उभरा है, वैसे यह उसकी मई के 19.12 एमबीपीएस की रफ्तार से थोड़ी कम है। ट्राई के आंकड़े के हिसाब से वोडाफोन 12.29 एमबीपीएस की औसत डाउनलोड गति के साथ इस चार्ट में दूसरे नंबर पर है। ...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

किस देश ने गुलदाउदी फूल की एक नस्ल का नामकरण नरेंद्र मोदी के नाम पर 'मोदी' किया है?
A. पाकिस्तान 
B. इस्राइल
C. फिलिस्तीन 
D. जापान 
Answer: B 

विस्तार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 जुलाई 2017 को इस्राइल की यात्रा पर पहुंचे, उनका राजधानी तेल अवीव में भव्य स्वागत किया गया। इस्राइल में गुलदाउदी फूल की एक नस्ल का नामकरण पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर 'मोदी' किया गया है। मोदी को 4 जुलाई को इस फूल का पहला गुलदस्ता भेंट किया गया। पीएम मोदी ने इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मिशहमार हाशिवा में दांजिगेर (दान) फूलों के फार्म का दौरा किया। ...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment