9, 10 जुलाई 2017 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

9, 10 जुलाई 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी जुलाई 2017  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
9, 10  जुलाई 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
किस देश का मोसुल शहर इस्लामिक स्टेट से हाल ही में मुक्त किया गया है ?
A. मिश्र
B. लेबनान 
C. तेहरान 
D. इराक 
Answer: D 
विस्तार: इराक में तबाही मचाने वाले आतंकी संगठन आईएसआईएस का अब वहां से अंत हो गया है। इराकी सेना मोसुल शहर को IS आतंकियों से मुक्त कराने में सफल हो गई है। आईएस आतंकियों ने पिछले तीन सालों से मोसुल में आतंक का राज कायम किया हुआ था। ...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

ऑस्ट्रियन फार्मूला वन ग्रां प्री 2017 का खिताब किसने जीता?
A. वॉल्टेरी बोटास
B. लुइस हैमिल्टन
C. डैनियल रिकियार्डो 
D. सेबेस्टियन वेटल
Answer: A 
विस्तार: मर्सिडीज़ के फार्मूला वन ड्राइवर वॉल्टेरी बोटास ने वर्ष 2017 की ऑस्ट्रियन फार्मूला वन ग्रां प्री का खिताब जीत लिया। 9 जुलाई 2017 को हुई फाइनल रेस में वे अपनी ही टीम के ड्राइवर पूर्व विश्व चैम्पियन लुइस हैमिल्टन की चुनौती को पछाड़ने में सफल रहे। ...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

कौनसा शहर भारत का पहला वैश्विक धरोहर वाला शहर बना है ?
A. वाराणसी 
B. जयपुर 
C. अहमदाबाद
D. मुंबई 
Answer: C 
विस्तार: यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज कमिटी ने अहमदाबाद शहर को भारत के पहले वैश्विक धरोहर वाले शहर के रूप में मान्यता दी है। यूनेस्को में भारत की राजदूत व स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कम्बोज ने ट्विटर के ज़रिए ये जानकारी दी।   ...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

मालाबार-17 नौसैनिक अभ्‍यास भारत एवं किस देश के बीच 10 जुलाई से शुरू हुआ है?
A. अमरीका
B. जापान
C. फ़्रांस 
D. A एवं B दोनों 
Answer: D

विस्तार: भारत, अमरीका और जापान का संयुक्‍त नौसैनिक अभ्‍यास मालाबार-17 आज, 10 जुलाई को चेन्‍नई बंदरगाह में भारतीय नौसैनिक जहाज-आईएनएस जलाश्‍व पर समारोहपूर्वक शुरू हुआ। यह 17 जुलाई तक चलेगा। भारत की पूर्वी नौसैनिक कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ वाइस एडमिरल एच सी एस बिष्‍ट ने पत्रकारों को बताया कि शुरू के चार दिन तट पर अभ्‍यास किये जाएंगे। समुद्र में सैन्‍य अभ्‍यास 14 से 17 जुलाई तक चलेगा।  ...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment