केके वेणुगोपाल - भारत के नए अटॉर्नी जनरल

केके वेणुगोपाल भारत के 15वें नए अटॉर्नी जनरल हो गए हैं। गौरतलब है कि तत्कालीन अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी के पद से इस्तीफा देने का फैसला लेने के बाद ये निर्णय किया गया है। 86 साल के वेणुगोपाल की नियुक्ति के प्रस्ताव पर पीएम नरेंद्र मोदी के यूएस विजिट से पहले विचार किया गया था। मोरारजी देसाई सरकार के वक्त वेणुगोपाल अडिशनल सॉलिसिटर जनरल रह चुके हैं।
वेणुगोपाल जानेमाने संवैधानिक विशेषज्ञ हैं और उन्हें पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है। हाल में 2-जी मालमे में वह सीबीआई और ईडी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पेश होते रहे हैं। वेणुगोपाल जजों की नियुक्ति के लिए बनाए गए एनजेएसी के पक्ष में मध्यप्रदेश सरकार की ओर से पेश हुए थे। उन्होंने केंद्र सरकार के कानून का पक्ष लिया था। अयोध्या विवाद मामले में कल्याण सिंह सरकार के लिए वह सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए थे।

0 comments:

Post a Comment