1 अगस्त 2017 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

1 अगस्त 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी अगस्त 2017  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
1 अगस्त 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष पद से किन्होंने 1 अगस्त को इस्‍तीफा दे दिया है?
A. अरुण जैटली 
B. अरविंद पनगढ़िया
C. बिबेक देबरॉय
D. विजय कुमार सारस्वत
Answer: B 
विस्तार : अरविंद पनगढ़िया ने नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष पद से आज, 1 अगस्त को इस्‍तीफा दिया है, वह अब 31 अगस्‍त ही इस पद पर रहेंगे। तात्‍कालिक रूप से शिक्षा क्षेत्र में लौटने की बात कहकर उन्‍होंने इस्‍तीफा दिया है, हालांकि पनगढ़िया के इस्तीफे पर अभी अंतिम फैसला नहीं हो पाया है। अरविंद पनगढ़िया 5 जनवरी, 2015 को नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष बने थे....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

'ब्लू व्हेल चैलेंज' क्या है?
A. एक जगह 
B. नया उपग्रह 
C. वीडियो गेम
D. नई व्हेल की प्रजाति 
Answer: C 
विस्तार : ब्लू व्हेल चैलेंज गेम ने भारत समेत दुनियाभर में तहलका मचाया हुआ है, यह गेम बच्चों को आत्महत्या के लिए उकसा रहा है। इसे खेलने वाले किशोर जीत के लिए मौत को गले लगा रहे हैं। रूस, अमेरिका और यूरोप में पुलिस ने इस 'सुसाइड गेम' को लेकर वार्निंग जारी की है। अभिभावकों को बच्चों पर नजर रखने की नसीहत दी जा रही है....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

किस खिलाड़ी ने 79 साल बाद इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट मैच में हैट्रिक ली है?
A. जो रूट 
B. मोंटी पनेसर 
C. मोइन अली
D. स्टुअर्ट ब्रॉड
Answer: C 

विस्तार : 79 साल में इंग्लैंड की तरफ से हैट्रिक लेने वाले पहले स्पिन गेंदबाज़ बने मोइन अली बने हैं। मोइन अली की हैट्रिक के दम पर मेज़बान इंग्लैंड ने द ओवल मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन 31 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका को 239 रनों से करारी मात दी है। इस जीत के साथ ही मेज़बान टीम ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ में 2-1 से बढ़त ले ली है ....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment