23, 24 अगस्त 2017 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

23, 24 अगस्त 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी अगस्त 2017  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
23, 24 अगस्त 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
“चैंपियन्स ऑफ चेन्ज” कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने किन्हे संबोधित किया है?
A. युवा पत्रकार 
B. युवा सीईओ
C. डॉक्टर्स 
D. IIT इंजीनियर
Answer: B  
विस्तार : प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने 22 अगस्त को प्रवासी भारतीय केंद्र में नीति आयोग द्वारा आयोजित “चैंपियन्स ऑफ चेन्ज - ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया थ्रू जी2बी पार्टनरशिप” पहल में युवा सीईओ के समूह को संबोधित किया। पिछले सप्ताह युवा उद्यमियों के साथ संवाद के पश्चात, इस श्रृंखला में आज प्रधानमंत्री का यह दूसरा संबोधन था। युवा सीईओ के समूह ने मेक इन इंडिया, किसानों की आय दोगुना करना, विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर, भविष्य के शहर, वित्तीय क्षेत्र में सुधार और 2022 तक न्यू इंडिया जैसे विषयों पर प्रधानमंत्री के समक्ष प्रजेंटेशन दी ..सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

मेंटर इंडिया अभियान किसने शुरू किया है?
A. वित्त मंत्रालय 
B. प्रधानमंत्री कार्यालय 
C. निति आयोग 
D. कृषि मंत्रालय 
Answer: C 
विस्तार : नीति आयोग ने 23 अगस्त को "मेंटर इंडिया" अभियान शुरू किया है। अटल नवाचार मिशन के एक हिस्से के रूप में देश भर में स्थापित 900 से अधिक अटल टिंकरिंग लैबो में छात्रों के मार्गदर्शन के काम मे अग्रणी भूमिका निभाने वाले लोगो को शामिल कर के यह राष्ट्र निर्माण की रणनीतिक पहल है।  ..सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

शेर बहादुर देउबा 23 अगस्त से भारत की 5 दिन की यात्रा पर है, वे किस देश के प्रधानमंत्री है?
A. भूटान 
B. लागोस 
C. थाईलैंड 
D. नेपाल 
Answer: D 
विस्तार : नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा 23 अगस्त से भारत की पांच दिन की यात्रा पर नई दिल्ली आ रहे है  ..सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किस देश को पोलियो मुक्त घोषित किया है?
A. अफ़ग़ानिस्तान
B. सोमालिया
C. नाइजिरिया
D. पाकिस्तान
Answer: B
विस्तार : विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सोमालिया को पोलियो मुक्त घोषित किया है। सोमालिया में पोलियो का आखिरी मामला 2014 में दर्ज हुआ था, लेकिन उसके बाद इसका कोई भी मामला दर्ज नही किया गया है। डब्ल्यूएचओ ने चेताते हुए कहा कि लेकिन पोलियो का टीका लगाने की प्रक्रिया जारी रखनी चाहिए।  ..सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

अमेरिका में टेक्सास प्रांत के तटीय क्षेत्र में चक्रवाती समुद्री तूफान ने दस्तक दी, तूफान का निम्न में से क्या नाम है?
A. टायकून
B. हार्वे
C. रेमिंगटन
D. होलू
Answer: B
विस्तार : अमरीका में अगस्त के अंतिम सप्ताह में हार्वे तूफान का कहर जारी है। इस तूफान से टैक्सस में सात लोग मारे जा चुके हैं और हजारों लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है। ..सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

इन्फोसिस ने 24 अगस्त को किसे नया अध्यक्ष नियुक्त किया है?
A. नारायण मूर्ति
B. रवि वेंकटेशन
C. विशाल सिक्का
D. नंदन नीलेकणि
Answer: D
विस्तार: नंदन नीलेकणि (Nandan Nilekani) को 24 अगस्त 2017 को कम्पनी का नया अध्यक्ष (Chairman) नियुक्त किया गया। वहीं इस दिन कम्पनी के निदेशक मण्डल (Board of Directors) के 5 निदेशकों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उल्लेखनीय है कि नीलेकणि ने वर्ष 2002 से 2007 के बीच इन्फोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) की भूमिका निभाई थी।  ..सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment