23, 24, 25 अक्टूबर 2017 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

23, 24, 25 अक्टूबर 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी अक्टूबर 2017  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
23, 24, 25 अक्टूबर 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
किस कंपनी ने DTH सेवाएं बंद करने की घोषणा की है?
A. एयरटेल टीवी 
B. टाटा स्काई 
C. रिलायंस कम्यूनिकेशन्स
D. डिश टीवी 
Answer: C 
विस्तार: अनिल अम्बानी के नेतृत्व वाली कम्पनी रिलायंस कम्यूनिकेशन्स (Reliance Communications – RCom) ने रिलायंस डिज़िटल टीवी (Reliance Digital TV) के नाम से संचालित की जा रही अपनी डायरेक्ट-टू-होम (direct-to-home – DTH) टीवी सेवा को 18 नवम्बर 2017 से बंद करने की घोषणा 25 अक्टूबर 2017 को जारी एक विज्ञापन के द्वारा की...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


भारत के पोस्ट पेमेंट्स बैंक के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया ?
A. सुरेश सेठी
B. समीर कुमार
C. सुब्रत विश्वास
D. मनोज गोविल
Answer: A
विस्तार: सुरेश सेठी को 25 अक्टूबर 2017 को भारत के पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एमडी और सीईओ) के रूप में नियुक्त किया गया। वह आईपीपीबी के अंतरिम प्रबंध निदेशक एपी सिंह का स्थान ग्रहण करेंगे। श्री सेठी को बैंकिंग और वित्तीय सेवा उद्योग में 27 से अधिक वर्षों का व्यापक अनुभव है। 

किसे हाल ही में सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष खिलाड़ी नामांकित किया है?
A. लियोनेल मेस्सी
B. नेमार
C. क्रिस्टियानो रोनाल्डो
D. रिवाल्डो 
Answer: C 
विस्तार: रियल मैड्रिड के स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने लियोनेल मेस्सी और नेमार को दूसरे वर्ष सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष खिलाड़ी का ख़िताब जीतने के लिए पराजित किया। रोनाल्डो को ब्रिटेन के लंदन में सर्वश्रेष्ठ फीफा फुटबॉल अवॉर्ड समारोह में पुरस्कार प्रदान किया गया था...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज़ 2017 का पुरुष एकल खिताब किसने जीता है?
A. प्रकाश पादुकोण
B. किदम्बी श्रीकांत
C. ली ह्युन-इल
D. साई प्रनीथ 
Answer: B 

विस्तार: भारत के दिग्गज बैडमिण्टन खिलाड़ी किदम्बी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) ने फाइनल में बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वन्दी दक्षिण कोरिया (South Korea) के ली ह्युन-इल (Lee Hyun-Il) को बड़ी आसानी से 21-10, 21-5 से हराकर डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज़ ( 2017 Denmark Open Super Series) का पुरुष एकल खिताब (men’s singles title) जीत लिया...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment