27, 28 नवंबर 2017 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

27, 28 नवंबर 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी नवंबर 2017  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
27, 28 नवंबर 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
हाल ही में किस देश ने माउंट अगुंग ज्वालामुखी के पुनः सक्रिय होने के बाद रेड अलर्ट जारी किया है?
A. इंडोनेशिया
B. रूस
C. नेपाल
D. पाकिस्तान
Answer: A
विस्तार: इंडोनेशिया की राजधानी बाली में माउंट अगंग ज्वालामुखी सुलग रहा है। इसके संभावित विस्फोट के खतरे को देखते हुए इंडोनेशिया सरकार ने 27 नवंबर को आसपास के लोगों को जगह खाली करने का अलर्ट जारी किया है। इंडोनेशिया की डिज़ास्टर मैनेजमेंट एजेंसी ने कहा है कि ज्वालामुखी से रह-रहकर धुंआ निकल रहा है......सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

निम्नलिखित में से किन्होंने अबू धाबी ग्रां प्री में जीत दर्ज की है?
A. लुईस हैमिल्टन
B. वाल्टेरी बोटास
C. सेबेस्टियन वेटल 
D. इनमें से कोई नहीं
Answer: B
विस्तार: वाल्टेरी बोटास ने सत्र के अंत में आबू धाबी ग्रां प्री को पोल स्थिति से जीता, अपनी मर्सिडीज टीम के साथी लुईस हैमिल्टन को हराकर फॉर्मूला वन के सीज़न का समापन एक जश्न के साथ किया। विलियम्स से जुड़ने के बाद फिनिश ड्राइवर ने अपने F1 कैरियर की तीसरी जीत हासिल करी......सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

डेमी-ले हाल ही में मिस यूनिवर्स 2017 बनी है, वे किस देश की है?
A. दक्षिण अफ्रीका
B. अमेरीका 
C. फ्रांस 
D. जापान 
Answer: A 
विस्तार: दक्षिण अफ्रीका की डेमी-ले-नेल-पीटर्स ने मिस यूनिवर्स 2017 का ख़िताब जीत लिया है। अमेरिका के लॉस वेगास में रविवार रात को हुई इस प्रतियोगिता में दुनियाभर की क़रीब 92 सुंदरियों ने हिस्सा लिया था। डेमी-ले 66वीं मिस यूनिवर्स चुनी गई हैं......सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

15वें वित्त आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
A. NK सिंह
B. अनुपम खेर 
C. RPN सिंह 
D. दिनेश शर्मा 
Answer: A 
विस्तार: नीति आयोग के पूर्ववर्ती योजना आयोग के पूर्व सदस्य एन के सिंह को 27 नवंबर को 15वें वित्त आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। आयोग में वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के पूर्व सचिव शक्तिकांत दास, पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अशोक लाहिड़ी, ......सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 28 नवंबर को  किस शहर में मेट्रो रेल सेवा शुरू की है?
A. जोधपुर 
B. अमरावती 
C. हैदराबाद
D. लुधियाना 
Answer: C 
विस्तार: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 28 नवंबर को हैदराबाद में मियापुर और नागोल के बीच 30 किलोमीटर लंबे मेट्रो के पहले फेज का उद्घाटन किया। इस लाइन में 24 स्टेशन हैं और देश में ये पहली बार है जब इतनी लंबी मेट्रो लाइन का उद्घाटन हुआ।......सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन का उद्घाटन 28 नवंबर को कहाँ किया गया?
A. वाराणसी 
B. जयपुर 
C. हैदराबाद 
D. दिल्ली 
Answer: C 

विस्तार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति की सलाहकार इवांका ट्रंप ने 28 नवंबर को हैदराबाद में आयोजित वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन हमारे अद्यमिता ......सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment