29, 30 नवंबर 2017 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

29, 30 नवंबर 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी नवंबर 2017  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
29, 30 नवंबर 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
हाल ही में भारत के किस खिलाड़ी ने 18वां विश्व स्नूकर खिताब जीता?
A. पंकज आडवाणी
B. आमिर सरखोश
C. गीत सेठी
D. राहुल सचदेवा 
Answer: A
भारत के पंकज आडवाणी ने आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। पंकज आडवाणी ने कतर की राजधानी दोहा में हुए फाइनल में ईरान के आमिर सरखोश को हराया। यह उनका 18वां विश्व चैंपियनशिप खिताब है। इस टूर्नामेंट में उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और जीत के साथ एक और स्वर्ण पदक भारत के खाते में कर लिया। फाइनल मुकाबले में आडवाणी ने 8-2 से जीत दर्ज करके अपना अपना 18वां विश्व खिताब जीता।......सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


उस वर्चुअल करेंसी का क्या नाम है हाल ही में जिसकी एक मुद्रा की कीमत 10,000 डॉलर क पार हो गई है?
A. पेमी 
B. बिटकॉइन
C. गोल्डरश
D. इन्स्टामनी
Answer: B
वर्चुअल करेंसी बिटकॉइन के शानदार रिटर्न देते हुए बिटकॉइन ने 29 नवंबर को 11,000 डॉलर की कीमत को पार कर लिया, बिटकॉइन की एकतरफा तेजी की चर्चा दुनियाभर में रही 30 नवंबर को इस ऊंचाई पर पहुंचने के बाद  बिटकॉइन करेंसी में भारी गिरावट आई और यह 18% घटकर 9,292 डॉलर के स्तर तक लुढ़क गया। बिटकॉइन एक डिजिटल करेंसी यानी डिजिटल मुद्रा है। जिस तरह आपके अकाउंट में पैसे होते हैं, उसी तरह आप अकाउंट में बिटकॉइन खरीद सकते हैं। बस फर्क इतना है, कि बिटकॉइन को आप हाथ में लेकर देख नहीं सकते। इसका मतलब यह है कि बिटकॉइन सिर्फ डिजिटल दुनिया में ही मान्य है।......सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


मीराबाई चानू का सम्बन्ध किस खेल से है?
A. बोक्सिंग 
B. भारोत्तोलन
C. हॉकी 
D. तीरंदाजी 
Answer: B 
विश्व वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में भारत की वेटलिफ्टर मीराबाई चानू स्वर्ण पदक जीतकर दो दशक से ज्यादा समय के बाद स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय वेटलिफ्टर बन गई हैं।  चानू ने 48 किलो वर्ग में 194 किलो वजन उठाकर राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया।  चानू ने महिलाओं की 48किग्रा में एक प्रभावशाली 194 किलोग्राम के लिए स्नैच में 85 किलो तथा क्लीन और जर्क में 109 किलो उठाया। चानू से पहले ओलंपिक कांस्य पदक विजेता कर्णम मल्लेश्वरी ने 1994 और 1995 में विश्व चैम्पियनशिप में शीर्ष पदक जीता था । डोपिंग से संबंधित मुद्दों के कारण दुनिया के कुछ शीर्ष वेटलिफ्टर देश जैसे रूस, चीन, कजाखस्तान, यूक्रेन और अज़रबैजान प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले सके। ......सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


एक रुपए के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं?
A. राष्ट्रपति 
B. RBI गवर्नर
C. वित्त सचिव
D. वित्त मंत्री 
Answer: C 
विस्तार: भारत सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला एक रुपए का करेंसी नोट 30 नवम्बर 2017 को 100 वर्ष का हो गया। पहले एक रुपए का चांदी का सिक्का ही ढाला जाता था लेकिन प्रथम विश्व युद्ध की दुश्वारियों को देखते हुए उस समय की ब्रिटिश सरकार के लिए चांदी की कमी के कारण यह सिक्का ढालना मुश्किल हो गया था। इसके चलते उस सरकार ने एक रुपए का नोट छापने का फैसला लिया था। जॉर्ज पंचम (George V) की तस्वीर वाला ऐसा पहला नोट 30 नवम्बर 1917 को जारी किया गया था। एक रुपए का नोट ही एकमात्र ऐसा करेंसी नोट है जिसे भारत सरकार जारी करती है तथा इस पर भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर के बजाय वित्त सचिव के हस्ताक्षर होते हैं।......सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


दूसरी तिमाही में GDP ग्रोथ रेट बढ़कर कितने % हुई है?
A. 6.3%
B. 7.1%
C. 7.9%
D. 5.3%
Answer: A

भारत की GDP ग्रोथ रेट दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर2017) में 6.3% रही है। 30 नवंबर को सरकार की ओर से जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े जारी किए गए। इकनॉमिक ग्रोथ के ताजा आंकड़े देश के लिए अच्छी खबर है क्योंकि अप्रैल-जून तिमाही में ग्रोथ 5.7 फीसदी के साथ तीन साल में सबसे कम हो गई थी। यही नहीं, पिछली पांच तिमाही से ग्रोथ रेट में गिरावट भी देखी जा रही थी। इससे साफ है कि नोटबंदी और जीएसटी के असर से अर्थव्यवस्था में छाई सुस्ती खत्म हो गई है और अब उसमें तेजी देखी जा रही है।  सितंबर तिमाही में 6 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज करने वाले क्षेत्रों में 'विनिर्माण', 'बिजली, गैस, जल आपूर्ति और अन्य उपयोगिता सेवाएं' और 'व्यापार, होटल, परिवहन और संचार और प्रसारण से संबंधित सेवाओं' शामिल हैं। वहीं, कृषि क्षेत्र में काफी सुस्त दिखी और इसमें महज 1.7 फीसदी की वृद्धि दर हुई।......सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment