उर्दू होगी तेलंगाना की दूसरी आधिकारिक राजभाषा

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव ने उर्दू (Urdu) को राज्य की दूसरी आधिकारिक भाषा बनाए जाने की घोषणा की है। इसके साथ उन्होंने सभी सरकारी कार्यालयों को निर्देश दिया कि वे अब से उर्दू भाषा में भी सभी प्रकार की याचिकाएं स्वीकार करें। तेलुगु राज्य की आधिकारिक भाषा है। राज्य सरकार ने यह घोषणा भी की कि अब से राज्य में होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के पर्चे उर्दू में भी आयोजित किए जायेंगे। उल्लेखनीय है कि तेलंगाना राज्य सरकार ने इससे पहले मुस्लिम समुदाय के अभ्यर्थियों को 12% आरक्षण देने से सम्बन्धित एक विधेयक भी पारित किया था जिसके चलते राज्य में सेवायोजन और शिक्षण संस्थाओं में मुस्लिमों को आरक्षण का लाभ मिलेगा।

0 comments:

Post a Comment