17, 18 दिसंबर 2017 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

17, 18 दिसंबर 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी दिसंबर 2017  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
17, 18 दिसंबर 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
हाल ही में UIDAI ने किस मोबाइल कंपनी का eKYC लाइसेंस निरस्त किया है?
A. वोडाफोन 
B. रिलायंस जिओ 
C. एयरटेल 
D. आईडिया 
Answer: C 
विस्तार : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India – UIDAI) ने 16 दिसम्बर 2017 को भारती एयरटेल और एयरटेल पेमेण्ट्स बैंक लिमिटेड द्वारा ईकेवाईसी (eKYC- इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर) के द्वारा ग्राहकों के मोबाइल सिम का आधार-आधारित सत्यापन (Aadhaar-based verification) करने पर अस्थाई प्रतिबन्ध....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

भारतीय पहलवान सुशील कुमार ने जोहानसबर्ग में जारी कॉमनवेल्थ कुश्ती चैंपियनशिप में निम्न में से कौन सा पदक जीता?
A. स्वर्ण पदक
B. रजत पदक
C. कांस्य पदक
D. इनमें से कोई नहीं
Answer: A
विस्तार : भारतीय कुश्ती पहलवान सुशील कुमार ने कुश्ती के मैट पर गोल्डन वापसी की है। सुशील ने 17 दिसंबर को जोहानसबर्ग में कॉमनवेल्थ कुश्ती चैम्पियनशिप में पुरुषों के 74 किलोग्राम वर्ग श्रेणी के फाइनल में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

रिजर्व बैंक ने किस बैंक को तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई (PCA) के तहत रखा है?
A. कैनरा बैंक 
B. पंजाब नेशनल बैंक 
C. यूनाईटेड बैंक ऑफ इंडिया 
D. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया  
Answer: C 
विस्तार : भारतीय रिजर्व बैंक ने तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई (PCA) रूपरेखा के तहत कोलकाता स्थित संयुक्त बैंक ऑफ इंडिया को रखा है। अतिरिक्त एक्शन पॉइंट उच्च शुद्ध गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों, कम लीवरेज अनुपात और पूंजी बढ़ाने की आवश्यकता के मद्देनजर थे ....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK



पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment