साइलेंस ब्रेकर्स को टाइम पर्सन ऑफ़ द इयर 2017

टाइम मैगजीन ने साल 2017 का पर्सन ऑफ द ईयर चुन लिया और इस बार टाइम मैगजीन का ये पर्सन ऑफ द ईयर चर्चा का विषय बना हुआ है। टाइम ने इस बार यौन शोषण के खिलाफ चुप्पी तोड़ने वाले लोगों को साल का पर्सन ऑफ द ईयर चुना है और उन्हें नाम दिया है- द साइलेंस ब्रेकर्स। "साइलेंस ब्रेकर्स", लाखों महिलाओं द्वारा यौन उत्पीड़न और दुरुपयोग की अपनी कहानियों को साझा करने के लिए एक वैश्विक आंदोलन के अग्र-दल, को टाइम मेगाज़िन के पर्सन ऑफ द ईयर के रूप में प्रकाशित किया गया। इस ग्रुप में वो सारे लोग (ज्यादातर महिलाएं) शामिल हैं जिन्होंने अलग-अलग इंडस्ट्रीज में अपने साथ होने वाले सेक्शुअल हैरेसमेंट के खिलाफ आवाज उठाई थी।
मैगजीन के इस एडिशन के कवर पेज पर आप ऐसी महिलाओं को देख सकते हैं, जिन्होंने इस साल बड़े-बड़े पदों पर बैठे शक्तिशाली व्यक्तिों के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए और अपनी कहानी साझा की। पर्सन ऑफ द थे ईयर' के रेस में अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी थे, जो की फाइनलिस्ट भी बने। लेकिन अंत में साइलेंस ब्रेकर्स को चुना गया। टाइम मैगजीन 2017 के कवर पेज पर हॉलीवुड एक्ट्रेस एश्ले जूड, सिंगर टेलर स्विफ्ट, उबर की पूर्व सॉफ्टवेयर इंजीनियर सुजन फाउलर, कैलिफोर्निया की लॉबिस्ट एडामा इवु और स्ट्रॉबेरी पिकर इसाबेल पास्काउल की तस्वीरें छपी हैं। इन शख्सियतों ने अपने साथ हुए यौन शोषण का लेकर दुनिया के सामने खुलकर अपनी बात रखी थी।

0 comments:

Post a Comment