29, 30, 31 दिसंबर 2017 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

29, 30, 31 दिसंबर 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी दिसंबर 2017  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
29, 30, 31 दिसंबर 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
निम्न में से किस कंपनी ने रिलायंस कम्युनिकेशंस की संपत्तियों के लिए अधिग्रहण की घोषणा की है?
A. एयरटेल 
B. टाटा टेलीसेर्विसेस 
C. रिलायंस जियो
D. वोडाफोन 
Answer: C
विस्तार: मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो ने रिलायंस कम्युनिकेशंस के स्पेक्ट्रम, मोबाइल टॉवर व ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क सहित अन्य मोबाइल कारोबारी आस्तियों को खरीदने का सौदा किया है। इस सौदे को मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी की दिवालियेपन की कगार पर कड़ी कंपनी आरकॉम के लिए बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

पूर्व फुटबॉलर जॉर्ज वेह किस देश के राष्ट्रपति चुने गए है?
A. सूडान 
B. लाइबेरिया
C. केन्या 
D. ब्राज़ील 
Answer: B 
विस्तार: पूर्व फुटबॉल स्टार जॉर्ज वेह को लाइबेरिया के राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है. श्री वेह के सबसे निकट प्रतिद्वंद्वी जोसेफ बोकाई थे. श्री वेह ने 60% से अधिक वोटों के साथ चुनाव जीता। वे दशकों में लाइबेरिया के पहले लोकतांत्रिक हस्तांतरण में जॉर्ज एलिन जॉनसन सरलीफ,अफ्रीका की पहली चयनित  महिला राष्ट्रपति, की जगह लेंगे।....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

हाल ही में मुस्लिम महिला (विवाह अधिकारों का संरक्षण) कानून के तहत किस मुद्दे को लेकर लोकसभा में विधेयक पारित किया गया?
A. ट्रिपल तलाक
B. शरियत कानून
C. हज यात्रा
D. मंदिर में प्रवेश
Answer: A
विस्तार: लोकसभा में पेश तीन तलाक संबंधी मुस्लिम महिला (विवाह अकार संरक्षण) विधेयक, 2017 को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया है। बिल में तीन तलाक को दंडनीय अपराध की श्रेणी में रखते हुए पति के लिए तीन वर्ष तक कारावास प्रावधान किया गया है....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

किस देश ने अमेरीका के बाद यूनेस्को की सदस्यता छोड़ने की पुष्टि की है?
A. जापान 
B. रूस 
C. इजरायल
D. भारत 
Answer: C 

विस्तार: इजरायल ने संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ यूनेस्को की सदस्यता से हटने के लिए नोटिस दायर किया है। इजरायल ने हाल ही के वर्षों में ईस्ट जेरुसलेम के इजरायल के कब्जे और 2011 में फिलिस्तीन की पूर्ण ....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment