3 दिसंबर 2017 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

3 दिसंबर 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी दिसंबर 2017  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
3 दिसंबर 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
प्रसार भारती का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
A. संदीप चौधरी 
B. राजीव कुमार 
C. संदीप रेड्डी 
D. ए सूर्य प्रकाश 
Answer: D 
विस्तार : अनुभवी पत्रकार ए सूर्य प्रकाश को 8 फरवरी, 2020 तक लगातार दूसरे कार्यकाल हेतु प्रसार भारती बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। प्रकाश को दोबारा प्रसार भारती का अध्यक्ष उपराष्ट्रमपति एम वेंकैया नायडू की अध्यक्षता वाली एक समिति की सिफारिश के बाद बनाया गया है। ....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

सलिल एस पारेख को किस कंपनी का एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया है?
A. टीसीएस 
B. विप्रो 
C. इन्फोसिस
D. हाल 
Answer: C 
विस्तार : इन्फोसिस ने सलिल एस. पारेख की नए सीईओ और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्ति की घोषणा की। सीलिल पहले केपजीमिनी में थे। विशाल सिक्का के पूर्व सीईओ ने अगस्त 2017 में इस्तीफा दे दिया था, बेंगलुरु मुख्यालय वाली कंपनी एक नए सीईओ की तलाश कर रही थी। कोफ़ाउंडर नंदन नीलेकनी कंपनी में स्थिर कार्य के लिए गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में शामिल हुए। ....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस कब मनाया जाता है?
A. 1 दिसम्बर
B. 3 दिसम्बर
C. 15 दिसम्बर
D. 5 दिसम्बर
Answer: B 
विस्तार : संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 1992 में अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस के रूप में 3 दिसम्बर की घोषणा की गयी. इसका उद्देश्य समाज और विकास के सभी क्षेत्रों में विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों और कल्याण को बढ़ावा देना और राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक जीवन के हर पहलू में विकलांग लोगों की स्थिति के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। वर्ष 2017 का विषय है: “Transformation towards sustainable and resilient society for all”। ....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

कौनसा खिलाडी टेस्ट क्रिकेट में छठा दोहरा शतक लगाने वाला तीसरा खिलाडी बना है?
A. स्टीव स्मिथ 
B. रोहित शर्मा 
C. संगकारा 
D. विराट कोहली
Answer: D  

विस्तार : विराट कोहली के नाम 3 दिसंबर को बतौर कप्तान सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इससे पहले दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक लगाकर कोहली ने ब्रायन लारा के (5) दोहरे शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। लेकिन तीसरे टेस्ट मैच में कोहली ने लारा को पीछे छोड़कर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली के नाम अब तक बतौर कप्तान 6 दोहरे शतक हो गए हैं, जो कि सबसे ज्यादा हैं। चौथे दोहरे शतक के साथ, कोहली,  सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के साथ टेस्ट मैचों में भारत के लिए 200 से अधिक रन बनाने वाले खिलाडी बन गए थे। तेंदुलकर ने छह दोहरे शतक, जबकि सहवाग ने चार दोहरे और दो तिहरे शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया था। ....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment