5, 6 दिसंबर 2017 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

5, 6 दिसंबर 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी दिसंबर 2017  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
5, 6 दिसंबर 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
भारतीय मुक्केबाजी की राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के पद से निम्न में से किसने इस्तीफा दे दिया है?
A. सविता देवी
B. सरिता कुमार
C. मैरीकॉम
D. विजेंद्र सिंह 
Answer: C
विस्तार : पांच बार की विश्व चैम्पियन एम सी मैरीकाम ने मुक्केबाजी में राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के पद से इस्तीफा दे दिया। तत्कालीन खेलमंत्री विजय गोयल ने मार्च में 12 राष्ट्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किये थे जिनमें मैरीकाम एक थी। इस सूची में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा, दोहरे ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील, मुक्केबाज अखिल कुमार शामिल थे  ....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

निम्नलिखित में से किसे हाल ही में इनफ़ोसिस का सीईओ बनाया गया?
A. सलिल पारेख
B. असरत मुंजाल
C. नरेश चौहान
D. इमरान मलिक
Answer: A
विस्तार: दिग्गज भारतीय आईटी कम्पनी इन्फोसिस (Infosys) ने सलिल एस. पारिख को कम्पनी का अगला मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बनाने की घोषणा की है। इस घोषणा के साथ कम्पनी ने इस पद के लिए पिछले काफी समय से चल रही अपनी तलाश को पूरा कर लिया  ....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

हाल ही में बॉलीवुड के किस प्रसिद्ध अभिनेता का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया?
A. ऋषि कपूर
B. शशि कपूर
C. देव आनंद
D. एम विजयन
Answer: B
विस्तार : हिन्दी फिल्मों के जाने-माने अमिनेता शशि कपूर का 4 दिसंबर 2017 को निधन हो गया। दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता और अपनी खास मुस्कान के लिए अपने चाहने वालों के बीच मशहूर रहे मशहूर अभिनेता शशि कपूर ने कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली।  ....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

किस देश को 2018 शीतकालीन ओलंपिक में प्रतिबंधित किया गया है?
A. रूस
B. चीन 
C. जर्मनी 
D. कनाडा 
Answer: A 
विस्तार : अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (IOC) ने दक्षिण कोरिया में होने वाले  2018 शीतकालीन ओलंपिक खेलों से रूस पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।आईओसी ने कहा कि रूस की राष्ट्रीय टीम पर प्रतिबंध लगाने का फैसला कई डोपिंग आरोपों को ध्यान में रखकर लिया गया है।  ....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment