9, 10 दिसंबर 2017 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

9, 10 दिसंबर 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी दिसंबर 2017  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
9, 10 दिसंबर 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
कंचनमाला पांडे का किस खेल से सम्बन्ध है?
A. तैराकी
B. फुटबाल 
C. क्रिकेट 
D. बॉक्सिंग 
Answer: A 
विस्तार : नागपुर की कंचनमाला पांडे ने मेक्सिको में आयोजित वर्ल्ड पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पहली तैराक बन गई है....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

मोहम्मद अल जोंडी को अंतर्राष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार मिला है, वह किस देश से हैं?
A. इसराइल 
B. सीरिया
C. इराक 
D. ईरान 
Answer: A 
विस्तार : सीरिया के 16 वर्षीय मोहम्मद अल जोंडी को सीरियाई शरणार्थी बच्चों के अधिकारों को सुनिश्चित करने के प्रयासों के लिए अंतर्राष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार 2017 से नवाजा गया....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


हाल ही में किस धार्मिक आयोजन को यूनेस्को ने अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर की श्रेणी में शामिल किया है?
A. पुष्कर मेला
B. उर्स मेला
C. कुंभ मेला
D. उपरोक्त सभी 
Answer: C 

विस्तार: दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन कुंभ मेले को संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) ने “अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर” (‘Intangible Cultural Heritage’) की श्रेणी में शामिल करने की घोषणा की। इससे पूर्व यूनेस्को 1 दिसम्बर 2016 को “योग” (Yoga) और “नवरोज” (‘Norouz’) को इस श्रेणी में शामिल कर चुका है तथा कुंभ मेला इस श्रेणी में शामिल भारत का तीसरा आयोजन हो गया है। कुंभ मेले का आयोजन हरिद्वार, इलाहाबाद, उज्जैन और नासिक में होता है। यह घोषणा यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण पर गठित अंतर-सरकारी समिति ने अपने 12वें सत्र में की जिसका आयोजन 4 से 9 दिसम्बर के बीच दक्षिण कोरिया के शहर जेजू (Jeju) में किया गया।

नाना पटोले ने सांसद पद और भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दिया है, वे किस राज्य से हैं?
A. गुजरात 
B. बिहार 
C. राजस्थान 
D. महाराष्ट्र 
Answer: D 
विस्तार : महाराष्ट्र के भंडारा गोंदिया लोक सभा सीट से बीजेपी के सांसद नानाभाऊ पटोले ने 8 दिसंबर को लोकसभा से इस्तीफा दे दिया है। पटोले ने इस्तीफा देने के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली पर सवाल उठाया है। पटोले का आरोप था कि मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री के सामने किसानों के मुद्दे उठाए थे, जिसे नहीं सुना गया था ....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment