केरल में सबसे बड़ा तैरता सोलर प्लांट

केरल के वायनाड में देश का सबसे बड़ा फ्लोटिंग (तैरता) सोलर पावर प्लांट शुरू किया गया। केरल के ऊर्जा मंत्री एम.एम मणि इस प्लांट का उद्घाटन किया। वायनाड के बाणासुर सागर बांध पर बने इस प्लांट में 1938 सोलर पैनल लगे हैं। इसे बनाने में कुल 9.25 करोड़ रु. की लागत आई है। तिरुवनंतपुरम की एड टेक सिस्टम कंपनी ने इस प्लांट को बनाया है। इस पूरे प्लांट में 18 फ्लोटिंग प्लेटफॉर्म है। 
प्लांट में बनने वाली बिजली अंडरग्राउंड वॉटर केबल्स के जरिए घरों तक पहुंचेगी। केरल इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के अनुसार, देश के सबसे बड़े तैरते सोलर प्लांट से साल भर में सात लाख यूनिट बिजली पैदा होगी, यानी की हर दिन 500KW बिजली इस प्लांट से केरल के लोगों को मिलेगी।

0 comments:

Post a Comment