क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पांचवीं बार बैलन डी' ओर पुरस्कार जीता

पुर्तगाल के स्टार फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रिकार्ड की बराबरी करते हुए पांचवीं बार साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का बेलोन डियोर पुरस्कार जीता। रीयाल मैड्रिड के फॉरवर्ड रोनाल्डो ने लगातार दूसरे पुरस्कार के साथ बार्सीलोना के लियोनल मेस्सी की बराबरी की। अर्जेन्टीना के मेस्सी वोटिंग में दूसरे जबकि ब्राजील के नेमार तीसरे स्थान पर रहे। चैंपियंस लीग के पिछले सत्र में 32 साल के रोनाल्डो गोल करने के मामले में शीर्ष पर रहे थे जिससे रीयाल ने जून में यूवेंटस को हराकर सफलतापूर्वक अपना खिताब बरकरार रखा। रीयाल ने इसके बाद ला लीगा खिताब भी जीता था जो पांच साल के उसका पहला घरेलू लीग खिताब है।
बैलन डी'ओर अवॉर्ड फ्रांस फुटबॉल की तरफ से दिया जाने वाला पुरस्कार है। साल 1956 से इसकी शुरुआत हुई थी। छह साल पहले इसका नाम बदलकर फीफाबैलन डी'ओर अवॉर्ड किया गया था। फीफा के साथ मिलकर इस अवॉर्ड के लिए दुनिया के सबसे बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी का चयन किया जाता है।

0 comments:

Post a Comment