13, 14, 15 जनवरी 2018 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

13, 14, 15 जनवरी 2018 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी जनवरी 2018 के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com. You can also download our free Mobile app in Hindi or check old Current affairs MCQs month wise from below links:-
13, 14, 15 जनवरी 2018 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
हाल ही में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? 
A. विवेक तोमर
B. आशुतोष कुमार सक्सेना
C. ओमप्रकाश सिंह
D. उमंग कुमार
Answer: C
विस्तार : उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के रूप में ओमप्रकाश सिंह को नियुक्त किया गया है। ओमप्रकाश सिंह 1983 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी है। साफ-सुथरी छवि वाले 1983 बैच के आईपीएस अफसर ओम प्रकाश सिंह इससे पहले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक थे.....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

वर्ष 2018 के गणतंत्र दिवस पर निम्नलिखित में से किसे प्रतिष्ठित भारत पुरस्कार प्रदान किया गया?
A. कुमारी नाजिया
B. कुमारी लक्ष्मी यादव
C. आरती सिंह
D. अर्जुन पाठक
Answer: A
विस्तार : प्रतिष्ठित भारत पुरस्कार उत्तर प्रदेश की 18 वर्षीय कुमारी नाजिया को दिया जाएगा, जिन्होंने अपने घर के आस-पास दशकों से चल रहे अवैध जुए और सट्टेबाजी के खिलाफ आवाज़ उठाई थी। प्रतिष्ठित ‘संजय चोपड़ा’ अवार्ड पंजाब के अमृतसर के करनबीर सिंह (17) को दिया जा रहा है.....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

किस देश ने नेपाल में इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने में भारत का एकाधिकार को तोडा है?
A. रूस 
B. जापान 
C. अमेरीका 
D. चीन
Answer: D 
विस्तार : चीन (China) 12 जनवरी 2018 से नेपाल का दूसरा इंटरनेट सेवा प्रदत्ता (Nepal’s second Internet service provider) देश बनकर इस देश में इंटरनेट सेवाओं को प्रदान करने के मामले में भारत का एकाधिकार तोड़ दिया। चीन की कम्पनी चायना टेलीकॉम ग्लोबल (CTG) ने नेपाल टेलीकॉम के साथ मिलकर यह सेवा शुरू की है।.....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

निम्न में से किस शहर में स्थित तीन मूर्ति चौक का नाम बदलकर तीन मूर्ति हाइफा चौक किया गया है?
A. जयपुर
B. दिल्ली
C. पटना
D. रांची
Answer: B
विस्तार : इज़राइल के साथ मित्रता के प्रतीक के रूप में भारत सरकार ने 14 जनवरी 2018 को दिल्ली के ऐतिहासिक तीन मूर्ति चौक का नाम बदलकर “तीन मूर्ति हैफा चौक” (“(Teen Murti Haifa Chowk”) कर दिया। चौक का यह नया नाम इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू की 6-दिवसीय भारत यात्रा के अवसर पर रखा गया है।.....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

इम्परफेक्ट किताब किस खिलाडी की आत्मकथा है?
A. महेंद्रसिंह धोनी 
B. वीरेंद्र सेहवाग 
C. संजय मांजरेकर
D. सुनील गावस्कर 
Answer: C 

विस्तार : संजय मांजरेकर ने अपनी आत्मकथा  'इम्परफेक्ट' को मुंबई में लॉन्च किया. 'इम्परफेक्ट' पुस्तक को संदीप मांजरेकर के पहले अंतरराष्ट्रीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर द्वारा रिलीज़ किया गया। पुस्तक हार्पर कॉलिंस द्वारा प्रकाशित की गई थी। संजय मांजरेकर ने 37 टेस्ट मैच खेले हैं। उनका पहला टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में था। .....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK




पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment